Teri Meri Doriyaann: कीरत की इज्जत पर होगा हमला, साहिबा भी होगी लापता
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला है। वहीं कीरत की इज्जत पर भी हमला होने वाला है।

सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की रेटिंग को बढ़ाने के लिए मेकर्स खूब पापड़ बेल रहे हैं। यही वजह है जो सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद साहिबा को खुश करने के लिए मुंबई जाता है। यहां पर अंगद साहिबा के लिए डेट प्लान करता है। अपनी डेट पर अंगद और साहिबा अच्छा समय बिताते हैं। हालांकि अंगद और साहिबा ये बात नहीं जान पाते हैं कि एक नई मुसीबत उन दोनों का इंतजार कर रही है।
जल्द ही अंगद और साहिबा बुरा फंसने वाला हैं। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अंगद डेट के दौरान फोन पर बात करेगा। इस दौरान साहिबा अचानक से गायब हो जाएगी। साहिबा के गायब होते ही अंगद होटल स्टाफ पर भड़क जाएगा। अंगद साहिबा को खोजते खोजते समुंदर के किनारे पहुंच जाएगा। यहां अंगद साहिबा को मेहेंदी लगवाते हुए देखेगा।
साहिबा की इस हरकत की वजह से अंगद नाराज हो जाएगी। अंगद को खुश करने के लिए साहिबा तड़के वाली दाल बनाएगी। इस काम में बेबे साहिबा की मदद करेगी। बेबे साहिबा को फोन पर सारी बात समझाएगी। दूसरी तरफ होटल के लोग अंगद के कमरे में कैमरा फिट कर देंगे। अंगद के आते ही एक आदमी कमरे में घुस जाएगा। ये आदमी अंगद को सनी सूद कहकर बुलाएगा। सनी का नाम सुनते ही अंगद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
अंगद एक बार फिर से होटल के स्टाफ पर भड़क जाएगा। वहीं साहिबा अंगद को मनाने की कोशिश करेगी। होटल में लोग बार बार अंगद को सनी सूद के नाम से बुलाएंगे। सनी का नाम सामने आने की वजह से अंगद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अंगद का सनी सूद से कैसे सामना होगा।