Teri Meri Doriyaann: सीरत की बुरी चाल से बर्बाद होगा अंगद का परिवार, साहिबा संग लेगा तलाक

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर अंगद सीरत की चाल में फंसकर साहिबा को तलाक देने वाला है। वहीं, वीर की गैरमौजूदगी कीरत को उससे दूर करती जा रही है। 

    Teri Meri Doriyaann: सीरत की बुरी चाल से बर्बाद होगा अंगद का परिवार, साहिबा संग लेगा तलाक

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर साहिबा और अंगद के बीच दूरियां बढ़ती ही चली जा रही है। इस वक्त सीरियल के अंदर कीरत औऱ वीर की शादी की तैयारियों चलती हुई दिखाई दे रही हैं। आज का जो एपिसोड दिखाया जाने वाला है वो काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि कीरत को इस बात का एहसास होने वाला है कि वीर की जिंदगी में उसका क्या रोल है। वहीं, सीरत अंगद और साहिबा की जिंदगी में जहर घोलने का काम करने वाली हैं। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि कीरत अकेले ही अपनी शादी के फंक्शन से जुड़े कपड़े चुनेगी। इस काम में गैरी उसकी मदद करेगा। क्योंकि वीर एक इंटरव्यू में बिजी होता है। कीरत को ये चीज अजीब लगती है, लेकिन गैरी उसके लिए ड्रेस पसंद करता है।

    वहीं, साहिबा एक वकील से मिलने के लिए कोर्ट पहुंची होगी। सीरत उसका पीछ कर रही होगी। वो साहिबा के कोर्ट में तस्वीर क्लिक कर लेगी। वो एक फैमिली और डिवोर्स से जुड़ा कोर्ट होता है जहां पर साहिबा पहुंची होगी। दूसरी तरफ जब वीर रेडियो स्टेशन पर अपने गाने से जुड़ी चीजों को लेकर बात कर रह होगा तब वो कीरत का नाम नहीं लेगा। ये बात करीत को पसंद नहीं आएगी और उसका मूड खराब हो जाएगा। गैरी को भी इस बात का काफी बुरा लगेगा। 

    साहिबा से तलाक लेगा अंगद

    सीरत अंगद के कान भरते हुए फोन पर एक्टिंग करते हुए उसे बताएगी कि साहिबा डिवोर्स फाइल कर रही है। ये सुनकर अंगद टूट जाएगा। वो साहिबा के कोर्ट जाने वाली फोटो अंगद के फोन पर भेज देगी और ऐसे एक्टिंग करेगी जैसे कि वो किसी और को भेजना चाहती हो। सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अंगद साहिबा को तलाक लेने के लिए वकील के पास ले जाएगा। अंगद का ये बर्ताव देख साहिबा दंग रह जाएगी। 

    Tags