Teri Meri Doriyaann: साहिबा की फीलिंग्स के साथ खेलेगा अंगद, करेगा प्यार का ड्रामा
सीरियल तेरी मेरी डोरियां में साहिबा और अंगद के बीच जो रोमांस होता हुआ दिखाई देगा वो सिर्फ एक नाटक होगा। वीर की शादी तक अंगद ये सारा ड्रामा करने वाला है।
स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सीरियल के अंदर साहिबा और अंगद की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है। वैसे साहिबा और अंगद के बीच बीते कुछ एपिसोड के अंदर लड़ाई-झगड़े होते हुए दिखाए गए थे। लेकिन बुधवार के दिन दिखाए गए एपिसोड में साहिबा औऱ अंगद के बीच रोमांस के साथ-साथ तकरार भी देखने को मिली। जैसे की हमने आपको बताया था कि वीर सबके सामने कीरत के साथ शादी करने की बात रखता है, जिसको लेकर सभी घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। वीर कहता है कि उसके लिए अंगद वीर और साहिबा भाभी एक परफेक्ट कपल है। ऐसे में वीर को सच्चाई का पता नहीं चल जाए उसके लिए अंगद साहिबा से झूठे प्यार का नाटक करता है।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद साहिबा के लिए डांस करेगा, जिसे देखकर सभी घरवाले काफी खुश हो जाएंगे। इसके बाद अंगद ढोली में अपनी पत्नी साहिबा को अपने कमरे तक ले जाने की बात करेगा। अंगद को ऐसा करता देख साहिबा हैरान रह जाएगी। अंगद साहिबा से कहेगा कि जैसे मैंने लोहड़ी वाले वक्त तुम्हारे नाटक में साथ दिया था। ऐसे ही तुम इस वक्त मेरा साथ दो, ऐसे दिखाओ की तुम दुनिया की सबसे खुशनसीब पत्नी हो। साहिबा अंगद से पूछेगी कि वो ये सब दिखावा क्यों कर रहा है? तब अंगद कहेगा है कि कुछ देर का इंतजार करो तुम्हें सब पता लग जाएगा।
साहिबा संग रोमांस का नाटक करेगा अंगद
अंगद जब साहिबा को अपने कमरे में लेकर जाएगा तो उसे एक डायमंड की रिंग देगा, जिसे देखकर हर कोई इंप्रेस हो जाएगा। इसके बाद जब दोनों अपने कमरे में जाएंगे तब अंगद साहिबा से साफ-साफ कह देगा कि वो उसके साथ किसी भी तरह का कोई नाता नहीं रखना चाहता है। अपने भाई और कीरत की शादी होने तक वो ये सारा ड्रामा करेगा। वहीं, जब कीरत अपने माता-पिता से गैरी और सीरत की शादी की बात करेगी तो वो गुस्सा हो जाएंगे और कहेंगे कि गैरी की वजह से ही अंगद और साहिबा के बीच दूरियां बढ़ी है। इसीलिए वो एक अच्छा इंसान नहीं है।