Teri Meri Doriyaann: साहिबा को भूत-प्रेत से बचाएगा अंगद, थप्पड़ वाले हादसे को लेकर मांगेगा माफी
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अंगद बेहद ही शानदार तरीके से साहिबा की जान भूत से बचाएगा।
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर कई सारे ट्विस्ट एकसाथ दिखाए जा रहे हैं। सीरियल में जब से वीर और कीरत का रिश्ता टूटा है तब से अंगद और साहिबा की जिंदगी हराम हो गई है। आज के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि वीर जब अपने घर वापस आएगा तो अपनी मां और चाची को वीर को समझाते हुए देखेगा। उस दौरान अंगद को साहिबा और कीरत की कही सारी बातें याद आएगी। अंगद साहिबा से मिलने के लिए उसके रूम में जाने वाला होगा कि तभी तीनों मिलकर उसे रोक देंगे।
वहीं, साहिबा को एक छोटी बच्ची की आवाज सुनाई देगी, जिसके पीछे-पीछे वो चलने लगेगी। अंगद जब साहिबा को ढूंढने के लिए उसके कमरे में जाएगा तो वो उसे नहीं मिलेगी। दूसरी तरफ छोटी बच्ची साहिबा से कहेगी कि चलो जंपिंग गेम खेलते हैं। अंगद साहिबा को ढूंढने-ढूंढने घर के बाहर आ जाएगा। साहिबा का बलकनी के नीचे दुप्पटा गिर जाएगा जोकि सीधा अंगद के हाथ में आ जाएगा। अंगद जैसे ही ऊपर देखेगा वैसे ही वो पाएगा कि साहिबा बलकनी पर खड़ी होकर गिरने की तैयारी में है। वो जोर-जोर से उसका नाम लेगा, लेकिन साहिबा को होश नहीं होगा।
साहिबा की जान बचाएगा अंगद
आगे सीरियल में दिखाया जाएगा कि अंगद साहिबा का हाथ तुरंत जाकर पकड़ लेगा। अंगद साहिबा को बचा लेगा। सभी लोग साहिबा की ऐसी हालत देखकर डर जाएंगे। साहिबा की हालत देखकर अंगद डर जाएगा। साहिबा को तुरंत ही होश आ जाएगा और वो अंगद को देखकर गुस्सा होगी। साहिबा को वो बताएगा कि तुम बलकनी में थी और रैलिंग से कूदने वाली थी। अंगद ये जिद्द करने लगेगा कि वो उसे अकेले नहीं छोड़ेगा, लेकिन साहिबा अंगद को कमरे से बाहर निकाल देगी। हाथ उठाने वाली बात कोे लेकर वो साहिबा से माफी भी मांगेगा।