Teri Meri Doriyaann Spoiler: सीरत के साथ अपनी सुहागरात से गायब रहा गैरी, जस्सी बुआ दोनों बहनों की करवाएगी लड़ाई

    अब शो में आयेगा बड़ा ट्विस्ट, सीरत पलट देगी कहानी 

    image

    टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां इस समय ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है। हाल में शो में एक नई शादी हुई है सीरत और गैरी की। गैरी की घर में पोल खुलने के बाद अंगद ने बड़ा फैसला लेते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन जस्सी बुआ ने चालाकी से बेटे की शादी सीरत से करवा कर उसकी वापस बरार मेंशन में एंट्री हो गई है।

    नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सीरत से अपनी शादी के बाद भी गैरी दूसरी लड़कियों से अपने संबंध को नहीं छोड़ता। बल्कि अपनी सुहागरात वाले दिन सीरत को अकेला छोड़ कर वो पूरी रात गायब रहा। इस बीच अंगद, साहिबा के घर जा पंहुचा उनके घर का लोन चुकाने के लिए। जब ये बात साहिबा को पता चली तो उसने सीरत के सामने अपना गुस्सा निकाला। वहीं सीरत के मन में अंगद के लिए जो प्यार पनप रहा था वो थोड़ा और बढ़ गया। सीरत को अहसाह हुआ जिस अंगद को उसने ठुकराया था उसी ने उसकी शादी करवाई, अब उसके मम्मी पापा की मदद कर रहा है।। यहां तक कि उसके अच्छे रवैये को याद कर सीरत, अंगद से प्यार करने लगेगी। ऐसे में अब सीरत अपनी बहन साहिबा का बसा हुआ घर उजाड़ देगी या अपनी फीलिंग्स को छुपाये रखेगी ये देखने का इंतजार हो रहा है।

    तेरी मेरी डोरियां की जब से शुरुआत हुई है तभी से शो में हर हफ्ते कोई बड़ा फंक्शन दिखाया जाता रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि शो में एक और शादी होने जा रही है। अंगद के चचेरे भाई वीर और साहिबा की सबसे छोटी बहन कीरत की। दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी तो पहले से ही पक रही थी। अब इनका प्यार पूरे बरार मेंशन के सामने खुलने वाला है।

    Tags