Teri Meri Doriyaann: करीत की इज्जत के लिए वीर के अरमान कुचलेगा गैरी, अंगद होगा आग बबूला
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर भले ही कीरत की शादी वीर से हो रही है, लेकिन वो कहीं न कहीं नाखुश है। इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला।
स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर अंगद और साहिबा की कहानी लोगों का काफी पसंद आ रही है। सीरियल के अंदर जल्दी वीर और कीरत की शादी होने वाली है, लेकिन उससे पहले काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। करीत और वीर की संगीत सेरेमनी में कुछ ऐसा होता हुआ आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा जिसे देखकर फैंस काफी शॉक हो जाएंगे। दरअसल आज यानी 27 जनवरी के दिन दिखाए जाने वाले एपिसोड की शुरुआत नाच-गाने के साथ होती है।
संगीत सेरेमनी के दौरान वीर के कुछ दोस्त कीरत के साथ बदतमीजी कर देंगे। गैरी को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। वहीं, साहिबा भी सारा तमाशा दूर से ही देख रही होगी। जैसे ही वो वीर के दोस्त को रोकने जाती है। इससे पहले गैरी बदतमीजी करने वाले वीर के दोस्त को एक चाटा मार देगा। वीर को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। वो गैरी को उल्टा सीधा सुना देगा। इतने में अंगद भी आ जाएगा वो गैरी को वहां पर लड़ाई करता देख भड़ जाएगा। इतना ही नहीं साहिबा उसे समझाने की खूब कोशिश करेगी, लेकिन वो कुछ नहीं सुनेगा। इसके बाद वीर का सपोर्ट करते हुए अंगद साहिबा को भी उल्टा सीधा सुना देगा।
वीर की वजह से रोएगी कीरत
सीरियल में कीरत जो उसके साथ घटना घटी होती है उसे बार-बार याद करेगी। वो बुरी तरह से टूट जाएगी और खूब रोएगी। वो कहेगी कि आज तक कभी भी वीर ने शादी पक्का होने से पहले ऐसी हरकत नहीं की थी, लेकिन वो अब क्यों ऐसा कर रहा है। गैरी दूर से कीरत को रोते हुए देखेगा और वो परेशान हो जाएगा। वैसे सीरियल तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जाएगा कि अंगद साहिबा को वकील के पास ले जाएगा। जहां वो तलाक लेने की बात करेगा, लेकिन बिना कुछ सोचे सबके सामने साहिबा अंगद को उसके घरवालों के सामने लव यू कह देगी। ये सुनकर खुद अंगद भी दंग रह जाएगा।