Teri Meri Doriyaann Spoiler: साहिबा के डाक्यूमेंट्स में आग लगा देगी माँ मनवीर, अंगद अपने ही परिवार के जायेगा खिलाफ
साहिबा के खिलाफ साजिश रचेगी माँ मनवीर, बेटे को बहू की तरफदारी करते देख होगी जलन
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है। अंगद और साहिबा की जबरदस्त शादी में अब दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अभी तक साहिबा अंगद की माँ, बुआ का दिल जीतने में फेल रही है। ऐसे में जब वो अपने सपने सबके सामने रखती है तो पूरा घर उसके खिलाफ हो जाता है।
दरअसल, हाल में दिखाया गया था कि साहिबा की बचपन की आइडल मेनका ने उसके काम को घटिया बताया था। साथ ही ये भी कि वो बस खुद ही अपने आप को आर्टिस्ट मानती है जबकि उसकी कला बेकार है। ऐसे में साहिबा ठान लेती है कि वो अब अपने सपने पूरे करने और पहचान बनाने के लिए फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करेगी। साहिबा कॉलेज में एडमिशन की बात कर घर वापस आ कर घरवालों को अपने कॉलेज करने के बारे में बताती है। लेकिन ये सुनते ही अंगद की माँ मनवीर उसके सारे डाक्यूमेंट्स में आग लगा देती है। साहिबा जोर जोर से चिल्लाती है, अपने डाक्यूमेंट्स पर लगी आग को बुझाने की कोशिश करती है। तभी वहां अंगद आ जाता है।
अंगद साहिबा को आग बुझाता देख उसे खींच कर एक तरफ करता है। और डाक्यूमेंट्स बचाया है।बाद में अंगद साहिबा का सपोर्ट बनता है और घरवालों के आगे साफ़ कर देता है कि अगर साहिबा अपना सपना पूरा करने के लिए आगे पढ़ना चाहती है तो वो उसके साथ खड़ा है। अंगद की ये बातें सुन साहिबा ख़ुशी से हैरान हो जाती है। दादा जी, मनवीर बेटे के इस फैसले को सुन भड़क जाते हैं। लेकिन अंगद ने अब ठान लिया है कि वो साहिबा के लिए उसके सपने पूरे करने में उसकी मदद करेगा।
नये एपिसोड में कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है। साहिबा अब बरार परिवार से निकल कर कॉलेज जाएगी और अपने सपनों को पूरा करेगी। लेकिन जस्सी बुरा सबकुछ इतने आराम से होने नहीं देंगी। वहीं सीरत अब अंगद की तरफ आकर्षित हो रही है। आगे जबदरस्त ट्विस्ट देखने में मजा आने वाला है।