Teri Meri Doriyaann: अंगद से अलग होकर अपने घर जाएगी साहिबा, कीरत देगी शैतानी प्लान को अंजाम

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां में काफी बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। साहिबा आने वाले एपिसोड में अंगद को छोड़कर चली जाएगी। ऐसे में क्या दोनों फिर से साथ आएंगे जानिए यहां।

    Teri Meri Doriyaann: अंगद से अलग होकर अपने घर जाएगी साहिबा, कीरत देगी शैतानी प्लान को अंजाम

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के अंदर अंगद और साहिबा की जिंदगी में काफी बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। कीरत और वीर के बीच जो अनबन चल रही है उसका असर साहिबा और अंगद की जिंदगी पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अंगद ने साहिबा को थप्पड़ मारा दिया था, जिसकी वजह से वो पूरी तरह टूट गई। सीरत ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए सभी को बता दिया कि अंगद और साहिबा एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। सीरियल के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवालें इस बात को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई देंगे कि अंगद और साहिबा ने इसके बारे में क्यों किसी को नहीं बताया? सभी घरवाले इसका इल्जाम साहिबा पर लगाना शुरू कर देंगे।

    सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि साहिबा को लेकर सभी घरवाले कहेंगे कि इसने अपनी बहन का घर तोड़ने के साथ-साथ अपना भी घर बर्बाद किया है। ऐसे में साहिबा के पिता उसका साथ देंगे कि अंगद ने जो थप्पड़ मारने वाली हरकत की है उसके बाद तो उसे पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। साहिबा के मजे लेते हुए सीरत पूछेगी कि कब वो तलाक ले रहे हैं, जिस पर साहिबा कहेगी कि उसके औऱ अंगद के बीच कुछ नहीं बचा ऐसे में बस पेपर की कार्रवाई ही रहती है। 

    साहिबा छोड़ेगी अंगद का घर

    साहिबा इसके बाद अंगद का घर छोड़कर अपने घर चली जाएगी। साहिबा को अपने आप पर काफी गुस्सा आएगा। वो साहिबा पर खुद को हाथ उठाने पर कभी माफ नहीं कर पाएगा। वहीं, वीर को बाद में इस बात की चिंता होने लगती है कि यदि कीरत ने सबकुछ मीडिया के सामने बता दिया तो उसकी क्या इज्जत रह जाएगी। साहिबा और अंगद के तलाक के सिलसिले में वकील अंगद के घर आएंगे। वहां पर वो सभी को बताएंगे कि जज के कहने पर अंगद और साहिबा को फिर से एक बार अपने रिश्ते को मौका देना होगा। इसके बावजूद वो साथ नहीं रहना चाहते तभी उनका तलाक होगा। ऐसे में अंगद साहिबा के पास इस चीज को बताने के लिए जाता है। अब देखना ये होगा कि उनके रिश्ते में किसी भी तरह की मिठास आती है या फिर नहीं?

    Tags