Teri Meri Doriyaann Spoiler: अंगद के कमरे में शिफ्ट हुई साहिबा, शुरू हो रही है वीर और कीरत की लव स्टोरी
माँ मनवीर ने साहिबा को खुद भेजा अंगद के कमरे में, ऐसे बदल गई है कहानी
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी अब मज़ेदार मोड़ पर जा पहुंची हैं। बरार परिवार को पता चल चुका है कि गैरी ने ही अंगद की शादी वाले दिन दुल्हन सीरत को अपने साथ भगा लिया था। अब परिवार की नज़रों में साहिबा की इज्जत और ज्यादा बढ़ गई है। अंगद ने तो मोंगा सिस्टर्स की माँ संतोष से भी माफ़ी मांग ली है। वहीं माँ मनवीर भी समझ चुकी है कि वो साहिबा को गलत नहीं साबित कर सकती और वो अंगद के लिए सबसे सही इंसान है। ऐसे में माँ मनवीर ने साहिबा को अंगद के कमरे में रहने का आदेश दे दिया है।
नये एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा पहले अंगद के साथ एक कमरे में रहने से मना कर देती है। लेकिन जिद्दी अंगद साहिबा से बिना पूछे स्टोर रूप से उसका सारा सामान ला कर अपने रूम में रख लेता है। साहिबा भी बेबे के कहने पर अंगद के साथ कमरा शेयर करने वाली बात मान लेती है। लेकिन उसे अंगद के कमरे के साथ अपना सामान रखने के लिए उसकी अलमारी में भी जगह चाहिए। अब दोनों अगले एपिसोड में एक दूसरे से लड़ते दिखेंगे।
आज के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अंगद अपने रूम में टेप से बंटवारा कर देगा। कमरे का आधा हिस्सा साहिबा का जिसमें वो प्रवेश नहीं कर सकता है। दूसरा हिस्सा खुद अंगद का जहां साहिबा नहीं आ सकती। अब इस बंटवारे के बीच दोनों के मन मिल पाते हैं या नहीं ये देखने का इंतजार हो रहा है।
दूसरी तरफ सीरियल में एक और लव स्टोरी शुरू होने वाली है। वीर और कीरत की। वीर को अभी से पहलवान कीरत के सपने सताने लगे हैं। अब जल्द ये दोनों भी एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं। तीनों बहनें बरारों की बहू बनने वाली हैं।