Teri Meri Doriyaann: विलेन होकर भी साहिबा के जाल में फंसेगा सनी सूद, दुम दबाकर भागने को होगा मजबूर
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा पहली बार सनी सूद का सामना करने वाली है। हालांकि इस दौरान सनी अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करेगा।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। सनी सूद के आने से सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक बार फिर से सस्पेंस बनने लगा है। यही वजह है जो फैंस चाहकर भी सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' से दूरी नहीं बना पा रहे हैं। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, परिवार की वजह से वीर और कीरत अलग हो जाते हैं। हालांकि वीर और कीरत एक दूसरे को बहुत याद करते हैं। वहीं साहिबा भी अंगद को फोन करती है। जल्द ही साहिबा अंगद की खोज में निकल जाती है।
बीच जंगल में साहिबा अंगद को मन्नत के साथ पकड़ती है। हालांकि साहिबा इस आदमी की शक्ल नहीं देख पाती है। साहिबा परिवार के सामने दावा करेगी कि अंगद सनी नहीं है। परिवार के लोग भी साहिबा के साथ पहुंच जाते हैं। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मौका मिलते ही वीर और कीरत परिवार को बिना बताए गुरुद्वारे में जाकर सात फेरे ले लेंगे।
शादी की खबर सामने आते ही दोनों परिवारों के बीच कोहराम मच जाएगा। दूसरी तरफ अंगद और साहिबा एक नए चैलेंज का सामना करने वाले हैं। अंगद के मना करने के बाद भी साहिबा सनी सूद का सच जानने की कोशिश करेगी। मन्नत साहिबा को फोन करके मिलने के लिए कहेगी। मन्नत दावा करेगी कि वो आज साहिबा की मुलाकात सनी सूद से करवाकर ही रहेगी।
साहिबा मन्नत की बातों में आ जाएगी। साहिबा बिना देर किए मन्नत से मिलने पहुंच जाएगी। वहीं अंगद भी साहिबा का पीछा करेगा। इस दौरान अंगद और साहिबा को पता चलेगा कि वो किसी की साजिश का शिकार हो गए हैं। अपने आप को बचाने के लिए अंगद और साहिबा काफी पापड़ बेलने वाले हैं।