Teri Meri Doriyaann: अंगद को भीख मांगते देखने के लिए लौटेगा ये पुराना दुश्मन, मिलाएगा गैरी से हाथ

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में अंगद का एक पुराना दुश्मन गैरी से हाथ मिलाने वाला है। 

    Teri Meri Doriyaann: अंगद को भीख मांगते देखने के लिए लौटेगा ये पुराना दुश्मन, मिलाएगा गैरी से हाथ

    सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में इस समय खूब हंगामा मचा हुआ है। यश अकेले ही पूरे बरार परिवार की नाक में नकेल डालने में लगा हुआ है। यश ने बरार परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही वजह है जो यश का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद साहिबा के साथ मिलकर डायमंड हासिल कर लेते हैं। अंगद असली डायमंड लेकर जज के पास जाता है। इस दौरान यश के गुंडे जज को ही किडनैप कर लेते हैं। जज के गायब होते ही अंगद और साहिबा घबरा जाते हैं। इसी बीच अंगद और साहिबा मिलकर यश के प्लान को चौपट करने वाले हैं। 

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सीरत अंगद की मदद से जज का पता निकाल लेगी। इस काम में सीरत साहिबा की मदद करने वाली है। सीरत, साहिबा को जज की लोकेशन भेज देगी। लोकेशन मिलते ही साहिबा और अंगद जज के पास पहुंच जाएंगे। यहां पर साहिबा और अंगद यश के गुंडों से लड़ाई करने वाले हैं। दूसरी तरफ यश साहिबा और अंगद के घर में बम फिट कर देगा।