Teri Meri Doriyaann: सोनू सूद की शक्ल देखकर अंगद के उड़ेंगे तोते, सीरत को आएगा हार्टअटैक
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में अंगद को पता चल जाएगा कि सोनू सूद आखिर है कौन...। सच जानकर अंगद के हाल खराब हो जाएंगे।

सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी बोरिंग होती चली जा रही है। अच्छी टीआरपी आने के बाद भी सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के मेकर्स कहानी पर फोकस नहीं कर रहे हैं। यही वजह है जो सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के मेकर्स ने अब कहानी में मसाला बढ़ाना शुरू कर दिया है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में पहले रुमी की एंट्री हुई थी। जिसके बाद सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में सोनू सूद हंगामा मचा रहा है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद को लोग सोनू सूद कहकर बुलाना शुरू कर देते हैं। ये बात जानकर अंगद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
अंगद फैसला करता है कि वो सोनू सूद तक पहुंचकर ही दम लेगा। ऐसे में सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सीरत अंगद को साहिबा से दूर करने के लिए नया प्लान बनाती है। सीरत को ये नहीं पता चल पाएगा कि उसकी जिंदगी में जल्द ही एक पुराने विलेन की एंट्री होने वाली है।
अंगद सोनू सूद का पता लगाने के लिए धरती आसमान एक कर देगा। चाहकर भी अंगद को सोनू सूद के बारे में कोई क्लू नहीं मिलेगा। जल्द ही सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में दिखाया जाएगा कि सोनू सूद आखिर है कौन? आपको जानकर हैरानी होगी कि गैरी ही सोनू सूद बनकर अंगद और साहिबा की नाक में दम करने वाला है। गैरी अचानक ही अंगद की पहचान चुरा लेगा। ऐसे में लोग अंगद को सोनू समझना शुरू कर देंगे।
आने वाले समय में अंगद को पता चलेगा कि उसका भाई गैरी भी जिंदा है। अंगद जान जाएगा कि गैरी ही सोनू सूद बनकर उसे पागल बना रहा था। सच जानने के बाद अंगद का दिमाग खराब हो जाएगा।