कॉमेडियन और एक्टर ख्याली सहारन पर लगा रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुआ मामला

    कॉमेडियन और एक्टर ख्याली सहारन पर लगा रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुआ मामला

    द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के ख्याली पर लगा रेप का आरोप, अब पुलिस कर रही जांच

    कॉमेडियन और एक्टर ख्याली सहारन पर लगा रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुआ मामला

    'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में नजर आ चुके एक्टर ख्याली सहारन पर एक 25 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है। ये घटना जयपुर के एक होटल की बताई जा रही है। ख्याली सिंह इज किंग नाम की फिल्म में नजर आए थे और इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने महिला का काम देने के बहाने बुलाया था। 

    पुलिस ने ख्याली के खिलाफ शिकायत दर्ज होने की बात बताई है। मानसरोवर पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने कहा, "महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है।"

    पुलिस के मुताबिक महिला मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी और वो श्रीगंगानगर की रहने वाली थी। एक महीना पहले वो एक अन्य महिला के जरिए ख्याली से संपर्क में आई थी। ख्याली ने बीते सोमवार को दोनो महिलाओं को जयपुर के एक होटल में बुलाया। वो दो कमरे बुक कराए। एक उन दोनों महिलाओं के लिए और खुद के लिए। इनकी मीटिंग हुई। जहां ख्याली खुद बीयर पी और इन महिलाओं को भी जबरदस्ती पीने को कहा। 

    ख्याली की ऐसी जबरदस्ती देखकर एक महिला वहां से उठकर चली गई जबकि दूसरे के साथ कथित तौर पर ख्याली ने रेप किया। अब मामले में जब शिकायत दर्ज हो चुकी है तो पुलिस ख्याली की जांच में जुटी है। हालांकि ख्याली का इस मामले में अभी कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। 

    Tags