बच्चा यादव से अब गुड़िया लॉन्ड्री वाले बने कीकू शारदा, प्रोमो में देखिये कैसे कपिल की बोलती की बंद

    द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा गजब का किरदार निभाने वाले हैं, जिसके जरिए वो लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई देंगे।

    image

    द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में एक्टर कीकू शारदा ने खुद को गुड़िया लॉन्ड्री वाली के तौर पर सबके सामने पेश किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कीकू ने शो के आने वाले सीज़न का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसे कपिल शर्मा होस्ट कर रहे हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा के साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

    शो में अपने किरदार से जुड़ा प्रोमो शेयर करते हुए एक्टर-कॉमेडियन कीकू शारदा ने लिखा, "10 सितंबर हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे से, #TheKapilSharmaShow में गुड़ियां की हर एंट्री पर बजेगी लोगों के दिलों में घंटी। प्रोमो की शुरुआत में कीकू लड़की के गेटअप में नजर आते हैं। उनके साथ कपिल शर्मा भी दिखाई देते हैं। कपिल शर्मा को अपने बारे में बताते हुए कीकू शारदा लड़की की आवाज में बोलते हैं कि हम है खूबसूरत गुड़िया लॉन्ड्री वाली। इसके बाद वो बेहद ही फनी आवाज निकालते हुए हंसने लगते हैं। इस पर चुटकी लेते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि हट जाओ हट जाओ ज्वालामुखी फटने वाला है। ये सुनती है वहां बैठी ऑडियंस और एक्ट्रेस अर्चना पुराना सिंह जोर-जोर से हंसने लगती हैं। प्रोमो से ये चीज साफ नजर आती है कि आने वाला सीजन काफी ज्यादा मजेदार होगा। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले सीजन में कपिल कप्पू शर्मा का रोल निभाएंगे, जबकि सुमोना उनकी पत्नी बिंदू की भूमिका निभाएंगी। कीकू गुड़िया के रूप में नजर आएंगे, जबकि चंदन प्रभाकर कप्पू के दोस्त चंदन बने हुए हैं। फैंस को चंदन की पत्नी मस्की का नया किरदार भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा रूपमती कप्पू की सास है, सुंदरा कप्पू का ससुर है और गोली कप्पू का साला है। वहीं, ग़ज़ल यानि सृष्टि रोडे मोहल्ले की शान बनेगी और घरचोदस उस्तादजी होंगे। 

    Tags