द कपिल शर्मा शो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कृष्णा अभिषेक के लिए मजे, बोले- पैसे के लिए वापस आया...

    कृष्णा अभिषेक की वापसी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिए मजे, बोले- पब्लिक के लिए वापस आए या...

    द कपिल शर्मा शो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कृष्णा अभिषेक के लिए मजे, बोले- पैसे के लिए वापस आया...

    द कपिल शर्मा शो कॉमेडी शोज में सबसे ऊपर आता है। शो में कृष्णा अभिषेक की भी वापसी हो गई है और वो अपना सपना का किरदार फिर से निभा रहे हैं। शो में इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म जोगीरा सा रा रा आ रही है। इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा लीड रोल मे हैं। फिल्म की प्रमोशन के लिए पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो पर आई थी। इस मौके पर नवाज ने कृष्णा की टांग खिंचाई कर दी।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कृष्णा को बोला आप फिर से आ गए। इस पर कृष्णा बोलते हैं कि ये पब्लिक का प्यार है। नवाज तुरंत बोल पड़ते हैं कि ये पब्लिक का प्यार है या इसका (पैसे का) प्यार है। वो पैसे का इशारा करते हैं और सब लोग हंसने लगते हैं। खुद कृष्णा को भी समझ आ जाता है कि उनकी टांग खींच ली गई है। इसके बाद कृष्णा सपना बनकर अपने जोक्स मारते हुए नजर आते हैं।

    द कपिल शर्मा का ये सीजन पिछले साल सितंबर में ही शुरू हुआ था। लेकिन कृष्णा अभिषेक तब से लेकर अब तक नजर नहीं आए थे। उनका कहना था कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में कुछ ईशू है और उन्हें पेमेंट की भी प्रॉब्लम थी। जबकि ये अफवाह उड़ गई थी कि कृष्णा और कपिल के बीच में कुछ खटपट हो गई है। हालांकि अब सब ठीक है। कृष्णा का चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट सॉल्व हो गया है। 

    वहीं बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म की तो वो पारिवारिक झगड़े के बाद काफी समय बाद अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जोगीरा सा रा रा इस महीने 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें नवाज का मस्तमौला अंदाज साफ देखा जा सकता है।

    Tags