इसलिए रुकी शिव ठाकरे के रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी, फ़ूड बिज़नस में लगाया है करोड़ो रुपया

    इसलिए रुकी शिव ठाकरे के रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी, फ़ूड बिज़नस में लगाया है करोड़ो रुपया

    जानिए फ़िलहाल के लिए क्यों रुकी शिव के रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी 

    इसलिए रुकी शिव ठाकरे के रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी, फ़ूड बिज़नस में लगाया है करोड़ो रुपया

    बिग बॉस 16 से फेमस हुए शिव ठाकरे अब साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर अपना सपना पूरा कर रहे हैं। शिव हमेशा से रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा होना चाहते थे। अब उनकी कड़ी मेहनत से ये सपना पूरा हो रहा है। लेकिन उनके इस एक सपने की वजह से उनका दूसरा सपना अधर में अटक गया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले शिव ने अपने नाम के रेस्टोरेंट ठाकरे-चाय और स्नैक्स का एलान किया था। शिव अपने खुद के रेस्टोरेंट की शुरुआत करने की कोशिश पिछले कुछ सालों से कर रहे थे। अब जा कर उनका सपना पूरा होने ही वाला था कि रेस्टोरेंट की ओपनिंग रुक गई।

    दरअसल, शिव इस समय भारत में मौजूद नहीं है। वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शिव के वापस आने के बाद ही इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। ठाकरे नाम से शुरू हुआ ये रेस्टोरेंट मुंबई, पुणे और शिव के होमटाउन अमरावती में शुरू किया जायेगा। इस उपलब्धि से ठाकरे परिवार में खुशियों का माहौल है।

    बता दें, बिग बॉस 16 में नज़र आये शिव ठाकरे ने टॉप 2 तक अपनी पहचान बनाई थी। शो खत्म होने के बाद ही उन्होंने अपने लिए एक शानदार लक्ज़री कार ले ली थी। अब उनका खुद का रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है। खतरों के खिलाड़ी 13 से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर एक रिपोर्ट की माने तो इस शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें हर हफ्ता 7 लाख रूपये दिए जा रहे हैं। अब शिव का फिल्मों में आने का सपना है। उम्मीद है आगे आने वाले दिनों में शिव किसी नए प्रोजेक्ट्स में नज़र आये। इन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags