इस शख्स की चालाकी की वजह से बंद हुआ था 21 साल चला शो CID, एक्टर्स ने कमबैक पर कही ये बात

    CID के बदन होने के पीछे था ये बड़ा कारण, अब एक्टर्स ने बताई सच्चाई 

    इस शख्स की चालाकी की वजह से बंद हुआ था 21 साल चला शो CID, एक्टर्स ने कमबैक पर कही ये बात

    CID टीवी की देश का सबसे पसंदीदा शो रहा है। शो का पहला एपिसोड जनवरी 1998 में टेलीकास्ट हुआ था। CID करीब 21 सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला शो बना। लेकिन कुछ साल पहले अचानक बंद हो गया। इस शो के किरदार दया, अभिजीत, ACP प्रद्युमन, डॉ सालुंके, तारिका, फ्रेडी यादगार बन गये। शो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जिसमें से एक लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं 21 सालों तक ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला ये शो अचानक से बंद क्यों हो गया?

    हाल में लक्ष्य महेश्वरी के यूट्यूब शो पर CID के सभी किरदारों को बुलाया गया था। इस बातचीत के दौरान एक्टर्स ने खुलासा किया कि कैसे साल 2016 से ही शो को बंद करने के लिए प्लानिंग हो चुकी थी। कई बार एक्टर्स को बीच शूटिंग में रोक दिया जाता था। शूटिंग रोक कर एक्टर्स को घर भेज दिया जाता था। और अंत में एक्टर्स को अपने प्रोड्यूसर बीपी सिंह को छोड़ कर किसी दूसरे प्रोड्यूसर के साथ काम करने प्रस्ताव दिया गया। हालांकि, सभी एक्टर्स ने चैनल के इस ऑफर को ठुकरा दिया। एक्टर्स ने अपनी बातचीत के दौरान ये भी कन्फर्म किया कि उनके प्रोड्यूसर को पसंद नहीं किया जाता था। ऐसे में प्रोड्यूसर को नहीं बदला गया और शो बंद करने का फैसला लिया गया।

    CID की इतनी सफलता के बाद फैंस कमबैक करने की उम्मीद कर रहे हैं। एक्टर्स ने अपनी बातचीत के दौरान कमबैक करने की बात तो कही लेकिन फ़िलहाल इसकी पुष्टि करना मुश्किल है कि ये शो कब वापस आएगा।

    इस शो में दयानंद शेट्टी दरवाजा तोड़ने वाले दया के किरदार में थे। आदित्य श्रीवास्तव ने अभिजीत, दिनेश फडनिस ने फ्रेडी का किरदार निभाया था। शिवाजी सातम को ACP प्रद्युमन के नाम से ही जाना जाता है। इसके अलावा नरेंद्र गुप्ता, अंशा सायेद, श्रद्धा मुसले, जान्हवी छेड़ा जैसे एक्टर्स ने अहम किरदार निभाया था।