Tipppsy: मां की मौत के बाद ऐसे खुद को संभाल रही हैं Natasha Suri, फैंस के साथ साझा किया दर्द [Exclusive]

    हाल ही में फिल्म टिप्सी स्टार नताशा सूरी ने बताया है कि बीते कुछ समय में उन्होंने काफी तकलीफों का सामना किया है। 

    Tipppsy: मां की मौत के बाद ऐसे खुद को संभाल रही हैं  Natasha Suri, फैंस के साथ साझा किया दर्द [Exclusive]

    मिस वर्ल्ड 2006 और अदाकारा नताशा सूरी जल्द ही दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी में नजर आने वाली हैं। नताशा सूरी अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन दिनों नताशा सूरी अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं। इस दौरान नताशा सूरी ने बताया कि बीता कुछ समय उनके लिए कितना कठिन रहा है। नताशा सूरी ने खुलासा किया कि कुछ समय में ही उन्होंने अपनी मां और दादी को खो दिया। अपनी मां का जिक्र करते समय तो नताशा सूरी काफी इमोशनल भी हो गईं। 

    नताशा सूरी ने देसीमार्टिनी से बात करते हुए बताया, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं। मैंने खुद को नीचे से उपर उठाया है। अब तक मैंने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया है। बीते कुछ समय में मैंने बहुत बुरा समय देखा। मैंने कुछ समय में ही मां और दादी को खोया था। उस समय मैं बुरी तरह से टूटकर बिखर गई थी। मैं के जाने के बाद मैं फिर से अपनी जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हूं। 

    अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए नताशा सूरी ने बताया, 'मैं फिल्म टिप्सी में तान्या का किरदार निभा रही हूं। तान्या एक बोल्ड लड़की है जो अपनी जिंदगी के हर पल को अच्छे से जीना चाहती है। मैं अपने किरदार के बारे में आपको ज्यादा नहीं बता सकती। हां यहां पर मैं ये जरूर बताना चाहती हूं कि फिल्म में 5 लड़कियां अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में जाती हैं। यहां पर ये लड़कियां एक हादसे का शिकार हो जाती हैं। अब तक भी बॉलीवुड में इस तरह की फिल्मों पर काम नहीं किया गया है।' 

    इस दौरान नताशा सूरी ने फैंस को अपनी खुबसूरती का राज भी बताया। नताशा सूरी ने खुलासा किया कि एक जमाने में वो टॉम बॉय लगती थीं। इस बारे में बात करते हुए नताशा सूरी ने कहा, 'बचपन में लड़कियों की तरह रहना पसंद नहीं करती थी। जैसे जैसे मैं बड़ी हुई वैसे वैसे मेरे लुक में बदलाव हुए। मैं हमेशा से काफी पतली और लंबी थी। यही वजह है जो मैंने मिस इंडिया की तरफ रुख किया। मैं जिम के साथ साथ योगा और अपने खानपान का ख्याल रखती हूं। हालांकि मुझे डाइटिंग करने की जरुरत नहीं '