तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शीजान की बहनों ने फिर खोला मोर्चा, इज्जत मिट्टी में मिलाने वालों की लगाई क्लास

    शीजान खान की बहन फलक और शफक नाज ने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर करके गुस्सा जाहिर किया है। फलक और शफक नाज ने दावा किया है कि उनका भाई बेकसूर है।

    तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शीजान की बहनों ने फिर खोला मोर्चा, इज्जत मिट्टी में मिलाने वालों की लगाई क्लास

    तुनिषा शर्मा सुसाइड केस समय के साथ और भी पेचीदा होता चला जा रहा है। रोजाना तुनिषा शर्मा को लेकर तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में तुनिषा शर्मा की मां ने मीडिया से बात करते हुए शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। तुनिषा शर्मा की मां ने दावा किया था कि शीजान खान से मिलने के बाद उनकी बेटी पूरी तरह से बल गई थी। तुनिषा शर्मा ऊर्दू सीख रही थीं। तुनिषा शर्मा ने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। इसके अलावा शीजान खान तुनिषा शर्मा पर हाथ भी उठा चुके थे। तुनिषा शर्मा का परिवार लगातार शीजान खान के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। इसी बीच शीजान खान की बहनों ने अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। 

    कुछ समय पहले ही शीजान खान की बहन फलक और शफक नाज ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए शीजान खान की बहनों ने उन पर लग रहे सभी आरोपों का जवाब दिया है। अपनी पोस्ट में फलक और शफक नाज ने लिखा, 'हमें इस बात का दुख हो रहा है कि हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है। मुझे बोलना चाहिए कि घोर कलियुग आ चुका है। मीडिया बिना रिसर्च करे खबरें लिख रही है। लोगों का कॉमन सेंस पूरी तरह से खत्म हो चुका है। लोग सच जाने बिना शीजान खान को सजा दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं। बोलने से पहले कोई ये तक नहीं सोच रहा है कि किस हालात में ये बस हुआ है। लोग इस केस को धर्म से जोड़ रहे हैं। लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं।'

    आगे शफक और फलक नाज ने लिखा, 'टीआरपी पाने के लिए मीडिया किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। आप सभी लोग मीडिया को बढ़ावा दे रहे हैं। ये आप लोगों की जिम्मेदारी है कि गलत खबर को नजरअंदाज करें। उसे बढ़ावा न दें। वहीं हम उन लोगों को भी धन्यवाद कहना चाहती हैं जो कि सच का साथ दे रहे हैं। हमें आप जैसे लोगों की ही जरूरत है। 15 मिनट का फेम पाने के लिए लोग पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं। आपको किसी की इज्जत उछालने का कोई अधिकार नहीं है। भगवान तुनिषा की आत्मा को शांति दे...। हमें उम्मीद है कि वो एक बेहतर जगह पर है।'