टीवी टीआरपी: अनुपमा के रोने-धोने ने फिर जीता फैंस का दिल, बिग बॉस 16 लिस्ट से बाहर

    इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कौन सा सीरियल पहली पोजीशन पर बना हुआ है। आइए जानते हैं इसके बारे में यहां। 

    टीवी टीआरपी: अनुपमा के रोने-धोने ने फिर जीता फैंस का दिल, बिग बॉस 16 लिस्ट से बाहर

    टेलीविजन की दुनिया में कौन सा शो कितना धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बात के बारे में हमें टीवी टीआरपी के जरिए पता चलता है। इस हफ्ते की भी टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कौन सा सीरियल पहली पोजीशन पर बना हुआ है और किस तरह ने लास्ट पोजीशन हासिल की है। आइए उसके बारे में एक-एक करके जानते हैं हम यहां। 

    अनुपमा

    39वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर सीरियल अनुपमा बना हुआ है। सीरियल में लोगों को तोषू और किंजल के बीच जो तकरार चल रही है वो काफी पसंद आ रही है। इस हफ्ते इसकी रेटिंग 2.8 रही है।

    गुम है किसी के प्यार में

    दूसरी पोजीशन की बात करें तो उस पर इस लिस्ट में सीरियल गुम है किसी के प्यार में बना हुआ है। इस वक्त सीरियल के अंदर जिस तरह के ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जा रहे हैं वो लोगों को दुविधा में डालने का काम कर रहे हैं। इस सीरियल की रेटिंग इस बार 2.6 आई है।

    ये है चाहतें

    स्टार प्लस का सीरियल ये है चाहतें इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट के अंदर तीसरे नंबर पर बना हुआ है। सीरियल की कहानी इस वक्त लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिसकी वजह से इस सीरियल की रेटिंग 2.2 आई है।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    चौथी नंबर पर मौजूद है स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस बार सीरियल को 2.2 रेटिंग हासिल हुई है।

    इमली

    पांचवें नंबर पर भी स्टार प्लस का सीरियल इमली कब्जा जमाए हुए बैठा हुआ है। इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 2.1 रही। सीरियल की कहानी में इस वक्त लीप दिखाया जा रहा है। 

    बन्नी चाऊ होम डिलीवरी-कुंडली भाग्य

    स्टार प्लस का सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी लोगों का दिल जीतने में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रख रहा है। इस सीरियल को भी इस बार पांचवीं पोजीशन हासिल हुई है। इसके अलावा सीरियल कुंडली भाग्य भी पांचवीं पोजीशन पर रहा है। सीरियल के अंदर जिस तरह से कहानी को दिखाया जा रहा है वो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

    Tags