उर्फी जावेद का नया अवतार देखकर बोले लोग- 'भूत पिशाच निकट नहीं आवे'

    उर्फी जावेद का ये लुक देखकर लोग हुए हैरान, कुछ ने डर के मारे लिखे ये कमेंट्स

    उर्फी जावेद का नया अवतार देखकर बोले लोग-  'भूत पिशाच निकट नहीं आवे'

    उर्फी जावेद का अनोखा फैशन रोजाना ही सुर्खियों में रहता है। एक्ट्रेस के साथ बहुत ही कम होता है कि वो कुछ दिन मीडिया की नजरों से दूर रहे हैं और अपने अतरंगी फैशन के साथ लोगों से सामने ना आएं। बीते दिनों भी उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया और अब एक बार फिर से उर्फ ने अपना नया अंदाज शेयर किया है। उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का दरवाजा बंद होता है और जैसे ही दरवाजा खुलता है एक्ट्रेस कुछ ऐसे अंदाज में दिखाई देती हैं जिसे देखकर आप डर जाएंगे। 

    उर्फी जावेद का ये एक टाइगर वाला लुक है। उन्होंने एक सिर्फ ऊपर ब्लेजर पहना है जिसे खुला रखा है। आप देख सकते हैं कि चेहरे से लेकर नीचे बदन तक उन्होंने टाइगर की धारियां बना रखी हैं। साथ ही उन्होंने कुछ जेवर पहने हैं। उर्फी जावेद का चेहरा काफी भयानक दिख रहा है। बालों का हेयरस्टाइल भी काफी अनोखा है। उनकी आंखें भी काफी डरावनी है।

    एक्ट्रेस का ये रूप देखकर तमाम कमेंट्स आ रहे हैं और हर बार की तरह उर्फी ट्रोल हो रही हैं। उर्फी को देखकर एक यूजर ने तो हनुमान चालीसा पढ़नी ही शुरू कर दी और लिखा, ''भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''ओ मेरी मइया जे का देख लियो।'' एक और ने लिखा, ''तौबा तौबा रहने दो, बड़े मनहूस लग रहे हो।''

    उर्फी इससे पहले ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी इस ड्रेस में एक टांग का कपडडा नहीं था। लेकिन सबसे ज्यादा उनकी चोट के निशान ने सबका ध्यान खींचा। हालांकि उनके चेहरे पर ये चोट का निशान था या उनके फैशन का हिस्सा था, ये तो उर्फी ही जानें।

    उर्फी जावेद को ठीक ठाक कपड़ों में गणेश उत्सव के मौके पर देखा गया था। जब एक्ट्रेस लाल कलर की पारंपरिक ड्रेस में नजर आई थीं। उसमें भी उन्होंने एक अनोखा चश्मे का फ्रेम पहना हुआ था।  

    Tags