उर्फी जावेद ने हिंदु रीति रिवाज से रचाई सगाई? तस्वीर देखकर हेटर्स का आया हार्ट अटैक
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग रह रहे हैं कि उर्फी जावेद ने सगाई कर ली है।

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स के चलते फैंस के बीच सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक बार फिर से उर्फी जावेद ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है। कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। इस तस्वीर में उर्फी जावेद एक लड़के के साथ हवन करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में उर्फी जावेद को सूट में देखा जा सकता है। इस दौरान उर्फी जावेद ने एक मिस्ट्री के साथ बैठी नजर आईं। उर्फी जावेद ने इस लड़के के चेहरे को छिपा दिया है। तस्वीर में उर्फी जावेद इस लड़के के हाथ में कुछ सामान रखती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि उर्फी जावेद और इस लड़के का रोका हो चुका है। वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि उर्फी जावेद ने हिंदु रीति रिवाज के साथ सगाई कर ली है।
इस तस्वीर ने उर्फी जावेद के फैंस के बीच खलबली मचा दी है। उर्फी जावेद की बहन ने भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि उर्फी जावेद ने अब तक भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। फैंस पूछ रहे हैं कि उर्फी जावेद के साथ बैठा ये लड़का कौन है। लोगों को लग रहा है कि उर्फी जावेद की जिंदगी में किसी की एंट्री हो चुकी है।
कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद की एक और तस्वीर भी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में उर्फी जावेद एक लड़की को किस करती नजर आ रही थीं। उर्फी जावेद की उन तस्वीरों ने भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। खबर तो ये भी है कि उर्फी जावेद बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।