शादी में बाजा बजाने वाले बुजुर्ग के बुढ़ापे का सहारा बनीं उर्फी जावेद, बेटा बनकर निभाएंगी हर जिम्मेदारी

    सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाने वाली उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कर डाला है जिसे देखकर उनके हेटर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

    image

    उर्फी जावेद टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हर कोई उर्फी जावेद को उनके लुक्स और कपड़ों को देखकर जज कर लेता है। हालांकि आज तक भी ये किसी ने जानने की कोशिश नहीं की है कि उर्फी जावेद असल में कैसी इंसान हैं। उर्फी जावेद ने इस मुकाम पर आने से पहले काफी कुछ देखा है। अपने इंटरव्यूज में उर्फी जावेद कई बार लोगों को आपबीती सुना चुकी हैं। यही वजह है जो किसी और को तकलीफ में देखकर उर्फी जावेद का दिल पसीज जाता है। 

    उर्फी जावेद जरूरतमंदों की मदद करने से जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने एक बुजुर्ग की मदद करके ये बात साबित कर दी है। कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी बारात में बाजा बजाता नजर आया था। ये बुजुर्ग इंसान अपनी दो वक्त की रोजीरोटी कमाने के लिए बाजा बजाता है। 

    बुजुर्ग का ये वीडियो देखकर उर्फी जावेद से रहा नहीं गया। उर्फी जावेद ने बिना देर किए फैंस से इस बुजुर्ग इंसान का पता निकालने की गुजारिश की। उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस से कहा था कि वो इस बुजुर्ग आदमी की मदद करना चाहती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उर्फी जावेद मदद करने के लिए इस बुजुर्ग के पास जा पहुंची हैं। 

    इस बुजुर्ग आदमाी से मिलकर उर्फी जावेद ने उनकी आर्थिक सहायता की। इतना ही नहीं उर्फा जावेद ने तो ये तक वादा कर दिया है कि वो हर महीने इस बुजुर्ग का खर्चा उठाने वाली हैं। इस बात का खुलासा उस इंस्टाग्राम अकाउंट ने किया है जिसने दादाजी की वीडियो शेयर की थी। वायरल हो रही एक पोस्ट में बताया गया है, मशहूर अभिनेत्री ऊर्फी जावेद जी के द्वारा हमारे लोकप्रिय हुए दादाजी को सहयोग मिला। जब इनके जैसे दयावान लोग आगे आते हे तभी हम सभी तक मदद पहुंचा पाते हे। सहयोग करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।