उर्फी जावेद के इस अंतरंग फैशन को देख भड़के यूजर्स, बोले फैशन के नाम पर धब्बा हो तुम
उर्फी जावेद के इस नीले अंदाज़ को देख कर यूजर्स इस फैशन का नाम जानना चाहते हैं...

उर्फी जावेद अपने अतरंग फैशन के लिए खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया और स्टार्स द्वारा ट्रोल होने के बाद भी अपने मन की करने में लगी हुई हैं। हाल में एक्ट्रेस ने फैशन के चक्कर में अपने बालों के साथ आइब्रो तक कलर कर ली थी। एक्ट्रेस के लुक को काफी ट्रोल किया गया। लेकिन उनका फोटोशूट जबरदस्त रहा था। अब उर्फी एक अनोखे लुक में नज़र आई हैं जहां उन्होंने नीले रंग के हेड गियर पहने नजर आई। उर्फी के सिर अपर लटक रहे नीले लंबे गियर को पहने के लिए हिम्मत चाहिए जो सिर्फ उर्फी में है। हालांकि, उर्फी इस नए लुक के चक्कर में उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा। बस उनकी नाक ही नीले दागों के बीच से बाहर निकल रही है।
उर्फी को ऐसे देख यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा था -इस फैशन को क्या कहते हैं, अन्य ने लिखा -फैशन तो ठीक है बहन लेकिन कहीं गिर मत जाना, एक और यूजर ने लिखा - फैशन के नाम पर धब्बा हो तुम।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में खबरें सामने आई थीं कि उर्फी, कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।
बता दें, उर्फी जावेद ने बिग बॉस OTT में नज़र आने के बाद रियलिटी शो से दूरी बनाने की बात कही थी। लेकिन कुछ समय पहले उन्हें स्प्लिट्स विला में बतौर गेस्ट देखा गया था जहां उन्होंने कई कंटेस्टेंट से पंगा लिया और तगड़ा जवाब दिया। उर्फी ने अपना रास्ता खुद चुना और उसे बिना किसी डर के खुद बनाया है। आगे एक्ट्रेस को किसी बड़ी फिल्म में देखने का इंतजार हो रहा है।