वैभवी उपाध्याय केस में साथ गए मंगेतर जय गांधी का पहला बयान आया सामने, बताई एक्सीडेंट की हकीक़त

    मंगेतर जय गांधी ने बताया एक्सीडेंट से पहले क्या हुआ था, कैसे बचाई अपनी जान 

    वैभवी उपाध्याय केस में साथ गए मंगेतर जय गांधी का पहला बयान आया सामने, बताई एक्सीडेंट की हकीक़त

    टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की डेथ ने उनके परिवार और दोस्त यार को सदमे में छोड़ दिया है। एक्ट्रेस की मौत हिमाचल प्रदेश के बंजर के पास हुए एक एक्सीडेंट में हो गई जिसके बाद से उन्हें जानने वाले लोग हैरान हैं। वैभवी अपने मंगेतर जय गांधी के साथ रोड ट्रिप पर गई थीं। इस हादसे के वक़्त जय गांधी साथ ही थी। लेकिन किसी तरह वो सुरक्षित बच गये। अब इस पूरे मामले पर जय गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने TOI से बातचीत में हादसे के बारे में बताया है।

    जय गांधी ने बातचीत में कहा-’ऐसी धारणा है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोग यह न समझें कि हमने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी या तेज गाड़ी चला रहे थे।’

    वैभवी के भाई अंकित ने भी पोर्टल से बात करते हुए बताया कि उनकी बहन को रोड ट्रिप, माउंटेन कितना पसंद था। उन्होंने मंगेतर जय गांधी के साथ 15 मई को मुंबई से कुल्लू तक की रोड जर्नी तय की थी। बंजार के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। अंकित ने एक्सीडेंट के बारे में बताया-वहां एक संकरी गली थी और भारी वाहन ऊपर और नीचे जा रहे थे। उन्होंने एक बड़े डम्पर ट्रक को आते देखा और उसके गुजरने का इंतजार करते हुए अपनी कार को रोक लिया। ट्रक ने एक मोड़ ले लिया, लेकिन पीछे के हिस्से ने कार को टक्कर मार दी, जो फिसलकर घाटी में जा गिरी। टक्कर लगने से वैभवी कार से बाहर जा गिरी। जब तक स्थानीय लोग वैभवी को अस्पताल ले गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’ भाई ने आगे ये पुष्टि भी की है कि वैभवी हमेशा सीट बेल्ट पहन कर ही गाड़ी में बैठती थीं। इस साल दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं।

    Tags