Valentine's Day: अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने पति की मदद कर बताया असली प्यार का मतलब, बताया एक दूसरे की बात समझना टैलेंट नहीं प्यार है
किचन में खाना बना रहे पति को देख कर अनुपमा स्टार रुपाली ने खुद धोये अपने बर्तन
टीवी सीरियल अनुपमा की स्टार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज पति के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें असली प्यार का मतलब समझाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में अनुपमा उर्फ रुपाली के पति आश्विन वर्मा किचन में खाना बना रहे हैं। एक्ट्रेस अपने खाने की प्लेट लेकर आती हैं और उसे सिंक में धोने के लिए रख देती हैं। लेकिन थोड़ी देर में एक्ट्रेस को अहसास होता है और वो वापस आती हैं। उस प्लेट को खुद साफ़ करती हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि प्यार की भाषा समझना कोई टैलेंट नहीं है। देखिये-
रुपाली और आश्विन अक्सर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते हैं। रुपाली के टीवी करियर और शो के लिए आश्विन में अपनी जॉब छोड़ कर बेटे की परवरिश में लगा दिया था। दोनों के इस रिश्ते को कहते हैं बराबरी की जिम्मेदारी उठाना और हक़ का प्यार देना और पाना।
अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा ने हाल में अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह मनाई थी। दोनों ने इस दिन को खास बनाने के लिए काम से ब्रेक लिया और साथ में क्वालिटी टाइम बिताया। एक्ट्रेस अपने शो की शूटिंग के चलते अक्सर बिजी रहती हैं। ऐसे में पति और परिवार के लिए टाइम निकाला एक जरुरी काम हो जाता है।
दूसरी तरफ शो अनुपमा के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो अनुज अपनी जिंदगी में वापस प्यार चाहता है। अनुपमा को जिंदगी में वापस लाया जाने की प्लानिंग चल रही है। लेकिन एक फैन थ्योरी के मुताबिक शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। श्रुति अरु अनुज को मिलवाने के लिए अनुपमा अपने बॉस यशदीप का हाथ थाम सकती है।