Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शहजादा धामी के बाद प्रतीक्षा होनमुखे ने खोली जबान, मेकर्स को सुनाई खरीखोटी
खबर आ रही है कि प्रतीक्षा होनमुखे ने भी दबी जबान में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स की फटकार लगाई है।
सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर बीते कई दिनों से हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से Shehzada Dhami Pratiksha Honmukhe को बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद पता चला कि खुद राजन शाही ने शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे को शो से बाहर का रास्ता दिखाया है। खबरों की मानें तो शूटिंग के दौरान डांट पड़ने के बाद शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। जिसके बाद सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर बवाल हो गया।
इस झगड़े के बाद शहजाद धामी ने सबके सामने अपनी राय रखी है। शहजाद धामी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स को ही गलत बता दिया है। इसी बीच शहजादा धामी की तरह ही प्रतिक्षा होंसमुखे ने भी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स को सोशल मीडिया के जरिए ताने मारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में प्रतिक्षा होंसमुखे ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है।
इस स्टोरी को देखकर लोगों को लग रहा है कि प्रतिक्षा होंसमुखे बिना कुछ कहे ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स को करारा जवाब दे रही हैं। इस वीडियो के जरिए प्रतिक्षा होंसमुखे ने बताया है कि उनली सेल्फ रिस्पेक्ट के आगे कोई भी चीज काम की नहीं है। जिसके बाद प्रतिक्षा होंसमुखे ने अपनी एक दोस्त को भी जन्मदिन की बधाई दी है। इस पोस्ट के जरिए प्रतिक्षा होंसमुखे ने बताया कि उनके करीबी अब भी उनको ही सपोर्ट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अब तक प्रतिक्षा होंसमुखे ने चुप्पी साध रखी है। प्रतिक्षा होंसमुखे ने अब तक भी मीडिया के सामने किसी तरह का बयान नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे घंटों तक मेकअप रूम में बैठकर बात करते रहते थे जिसकी वजह से शूटिंग में देरी होती थी। शिकायत होने पर शहजादा धामी और प्रतिक्षा होंसमुखे ने डायरेक्टर के काम में नुस्ख निकाल दिए।