Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेटे अबीर के लिए पागलपन दिखाएगा अभिनव, अक्षरा-अभिमन्यु के बीच होगा तांडव

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेटे अबीर के लिए पागलपन दिखाएगा अभिनव, अक्षरा-अभिमन्यु के बीच होगा तांडव

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अबीर के लिए अभिनव पूरी तरह से हो जाएगा पागल। वहीं, मुस्कान औऱ कायरव की वजह से होगा घर में हंगामा। 

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेटे अबीर के लिए पागलपन दिखाएगा अभिनव, अक्षरा-अभिमन्यु के बीच होगा तांडव

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के अंदर कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के अंदर अभिनव और अभिमन्यु अपने बेटे को पाने के लिए अपनी-अपनी तरफ से जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बार के आज के एपिसोड में इस बार काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। सीरियल की कहानी में कई सारे ट्विस्ट आज के एपिसोड में देखने को मिलने वाले हैं। 

    सीरियल में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु गोयनका परिवार से जब वापस लौटता है तो उसे काफी खुशी होती है। वो इस बात को लेकर खुश होता है कि उसके दोनों बच्चों अबीर-रूही के बीच दोस्ती हो गई है। ये सब जानकर मंजरी भी खुश हो जाएगी। तभी गोयनका और बिरला परिवार में कोर्ट का एक लेटर आएगा जोकि अबीर की कस्टडी से जुड़ा होगा। ये लेटर दोनों ही परिवार में चिंता बढ़ा देगा। 

    सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएघा कि अक्षरा और अभिनव अबीर के साथ मार्किट जाते हैं। अभिनव अपने बेटे को शॉपिंग करने की सोचेगा, लेकिन अबीर मना कर देगा। वहीं, अबीर अक्षरा को बताएगा कि आरोही ने उसे बताया था कि रूही अपने पिता को बिल्कुल भी किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती है। ऐसे में अक्षरा आरोही को फोन मिलती है, लेकिन दोनों की बात कम अबीर-रूही की बात ज्यादा होने लगती है। वहीं, दूसरी तरफ मुस्कान से मिलने के लिए कायरव आ जाएगा। उस वक्त मुस्कान उससे माफी मांगती है और कहती है कि वह कल ही अपने घर चल जाएगी। जब नीलम्मा मुस्कान को लड़का दिखाने के लिए लेकर जाएगी तो उस वक्त कायरव उन्हें रोक देगा और उसकी वजह से खुब तमाशा होगा। 

    मार्किट के अंदर अभिनव अबीर को लेकर कंधे पर बैठता है और फिर भागता है। दोनों को बहुत मजा आता है। लेकिन बाद में अभिनव अबीर को लेकर गिर जाता है। ये सारी चीजें ताईजी देख लेती है और फिर घर आकर सबकुछ बात देती है। इसके चलते अबीर-अभिमन्यु का फिर से आमना-सामने होगा। 

    Tags