Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिमन्यु के साथ रहने से अबीर करेगा साफ मना, अभिनव-अक्षरा की कोशिश होगी फेल
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की कहानी में अबीर अभिमन्यु के साथ रहने से मना कर देगा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी में अभिमन्यु को अबीर की कस्टडी मिल गई है, जिसके बाद काफी सारा बवाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए काफी बेताब है कि सीरियल में आगे और कितने ट्विस्ट आने वाले हैं।
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अक्षरा को देखकर काफी उदास हो जाएगा। आरोही इसी दौरान अभिमन्यु के पास आएगी और उसे मिठाई खाने के लिए कहेगी। आरोही को ऐसा करता देख अभिमन्यु का दिमाग खराब हो जाएगा। अभिमन्यु कहता है कि ये केस में जीता हूं। ये उन लोगों के लिए जवाब है जोकि ये सोचते थे कि मैं अबीर का पिता बनने के लायक नहीं हूं। मैं इस गिल्ट में नहीं हू कि मैंने सही किया या फिर गलत लेकिन अब मैं उसका ऑफिशियली पिता हूं और उस पर मेरा हक है। आरोही कहती है कि यदि वो इतना खुश है तो फिर उसकी खुशी दिखाई क्यों नहीं दे रही है। तो इस पर अभिमन्यु कहता है कि मैं अक्षरा और अभिनव का दर्द नहीं देख पा रहा हूं।
इसके बाद अबीर केक और गुब्बारों के साथ अक्षरा और अभिनव का स्वागत करता हुआ दिखाई देता है। उसे लगता है कि वो दोनों केस जीत लगए हैं। लेकिन उन्हें रोता देख अबीर को घबराहट होने लगती है। अबीर केस की बात सुनकर खुद को कमरे में बद कर लेता है। वो कसौली जाने की जिद्द करने लगता है उसको ऐसा लगता है कि उसके असली पापा कसौली में उसे ढूंढ नहीं पाएंगे। अक्षरा उसे समझाने कोशिश करती है, लेकिन वो नहीं मानता है। अब देखना ये होगा कि सीरियल के अंदर आगे क्या होने वाला है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा उसे बताएगी कि उसके असली पापा कौन है?