Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु के हक में फैसला सुनाएगा कोर्ट, बुरी तरह से फूट-फूटकर रोएगी अक्षरा

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल के अंदर अबीर की कस्टडी अभिमन्यु को मिल जाएगी, जिसकी वजह से अक्षरा की हालत खराब हो जाएगी। 

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु के हक में फैसला सुनाएगा कोर्ट, बुरी तरह से फूट-फूटकर रोएगी अक्षरा

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल में अबीर का केस लड़ने के लिए अक्षरा, अभिमन्यु और अभिनव तीनों कोर्ट जा पहुंचे हैं। सीरियल का आज का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि कोर्ट से जाते वक्त अबीर अपनी मां अक्षरा से बार-बार कहेगा कि मुझे आपके साथ रहना है। अभिमन्यु का मन ये सुनकर भावुक हो जाएगा। इसके बाद गोयनका हाउस में सभी को इस बात की शांत होती है कि अबीर कोर्ट से घर आ रहा है। वहीं, बिरला परिवार के कुछ सदस्य कोर्ट में अबीर के केस के लड़ने वाले फैसले से नखुश होते हुए दिखाई देते हैं। सभी को ये लगता है कि मंजरी जो कर रही है वो सही नहीं है। अबीर से मिलने के लिए उसकी बहन रूही और मौसी आरोही आते हैं। ताकि अबीर का मुड़ ठीक हो सकें। 

    सीरियल के अंदर फिर आगे कोर्ट की कार्रवाई शुरू होती है। इस दौरान अभिमन्यु और अक्षरा अबीर के साथ अपने-अपने बिताए पल को याद करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद फिर जज अभिमन्यु के हक में फैसला सुनाते हुए अबीर की कस्टडी अभिमन्यु को दे देते हैं। ये सुनकर अक्षरा बुरी तरह से सहम जाती है। पहले तो अभिमन्यु काफी खुश होता है, लेकिन अक्षरा की हालत उसे याद आ जाती है तो वो उदास हो जाता है। 

    कोर्ट अपने फैसले को लेकर कहता है कि ये फैसला बच्चे को लेकर लिया गया है। ताकि उसे अच्छी शिक्षा मिल सकें। अभिमन्यु एक अच्छा डॉक्टर है, लेकिन अभिनव बहुत मुश्किल से अपना घर चलता है। अक्षरा चाहे तो अपने बच्चे से हर वीकेंड मिल सकती है। बर्थ सर्टिफेक्ट पर अभिनव का नाम है जोकि कानून के खिलाफ है। कोर्ट की इस बात को सुनकर अक्षरा पूरी तरह से टूट जाएगी। अब अबीर के बिना अक्षरा और अभिमन्यु कैसे रहने वाले हैं वो देखने वाली बात है। 

    Tags