- #Trending
Now
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कसौली पहुंचकर अक्षरा की हालत देख इमोशनल होगी मंजरी, मुस्कान से होगी सगाई में बड़ी गलती
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मंजरी कसौली पहुंचकर अक्षरा की हालत देखकर इमोशनल हो जाएगी। वहीं, मुस्कान अपनी ही सगाई में बहुत बड़ी गलती कर बैठेगी।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी कई सारे मोड़ लेकर आ रही है। फिलहाल सीरियल में मुस्कान और कायरव की शादी की तैयारियों का ट्रैक दिखाया जा रहा है। अब सीरियल में आगे क्या होने वाला है आइए आपको बताते हैं।
सीरियल के एपिसोड की शुरुआत अक्षरा और अभिमन्यु के बीच नोंकझोंक से शुरू होती है। अक्षरा को अभिमन्यु पर इस बात को लेकर गुस्सा आ रहा होता है कि क्योंकि वो अपना कमरा निलम्मा के रिश्तेदारों को रुकने के लिए दे देता है। तभी अबीर और रूही की एंट्री कमरे में होती है और वो सभी को बताते हैं कि दादी मंजरी शादी में आने वाली है। ये सुनकर वो बिल्कुल चुप हो जाता है। साथ ही तय करते हैं कि वो इस शादी के दौरान मंजरी को शांत करके रखेंगे। अगले दिन पर मंजरी कसौली पहुंचती है तो वो ये तय होता है कि अक्षरा और मंजरी दोनों साथ रहेंगे।
मुस्कान से खोएगी सगाई की अंगूठी
मुस्कान वहीं, एक बहुत बड़ी गलती कर देती है। उससे सगाई की अंगूठी खो जाती है। वो उसे ढूंढने की काफी कोशिश करती है। कायरव जब कमरे में आता है तो मुस्कान कोई बहाना बनकर वहां से निकल जाती है और ये बात अभिनव और निमल्ला को बताती है। मुस्कान तय करती है कि वो ये बात सभी को बता दें लेकिन अभिनव ऐसा करने से मना कर देता है औऱ तय करता है कि वो वैसे ही एक नई अंगूठी बनवाएंगे। ये सारी बातें सुरेखा सुन लेती है। ऐसे में उसके पेट में कोई बात कैसे पच सकती है।
अक्षरा की हालत देखकर हैरान होगी मंजरी
मंजरी जब कसौली आती है तो अभिमन्यु को ये साफ कर देती है कि वो शादी में नहीं बल्कि अबीर के साथ वक्त बिताने के लिए यहां आई है। वहीं, जब वो धीरे-धीरे करके घर देख रही होती है तो वो सोचती है कि इतने कम वो कैसे गुजारा कर सती है। वहीं, मंजरी उस वक्त पिघल जाती है जब वो अक्षरा को गुजारा चलाने के लिए जैम बनाते देखती है।