Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर को ऐसे पता लगेगा अभिमन्यु के उसके पिता होने का सच, अक्षरा की होगी हालत खराब
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और अक्षर एक बाार फिर से अबीर को लेकर कोर्ट में खड़े होने वाले हैं। ऐसे में सीरियल के अंदर काफी कुछ नया होने वाला है।

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीरियल की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आज दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिमन्यु को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए जाती है। अभिमन्यु और अक्षऱा इस दौरान अबीर को लेकर बात करते दिखाई देते हैं। अभिमन्यु अक्षरा से अपनी मां मंजरी की हरकतों के लिए माफी तो मांगता है साथ ही कहता है कि कोर्ट में अबीर का केस लड़ना जरूरी हो गया है। कोर्ट ही अबीर को लेकर कोई सही फैसला लेगा। वहीं, अक्षरा कहती है कि हम भी कब तक डरते हुए जीते रहेंगे कि कोई हमारे बेटे को हमसे छीनकर ले जाएगा।
इसके बाद अभिनव मंजरी को भी रिटर्न गिफ्ट देने के लिए जाएगा। मंजरी अपनी बातों के लिए अभिनव से माफी मांगेगी, लेकिन अभिनव कहेगा कि जो आपके दिल में चल रहा है वो तो कुछ और ही है जोकि कभी पूरा नहीं होने वाला है। अबीर मुझसे कभी प्यार करना नहीं छोड़ने वाला है। आज मुझे भरोसा है कि अबीर मेरे बिना और मैं उसके बिना नहीं रह सकता हूं।
अक्षरा अबीर को कस्टडी केस के बारे में सारी जानकारी दे देती है। वो कहती है तेरे असली पापा तूझे चाहते हैं लेकिन अबीर कहता है कि वो अपने मम्मी-पापा को छोड़कर कहीं पर नहीं जाने वाला है। ये बात अभिमन्यु और मंजरी को हैरान कर देती है। वहीं, अबीर ये कहता है कि वो अभिमन्यु और मंजरी के साथ भी रह सकता है। ये बात सुनकर अक्षरा और अभिनव के होश उड़ जाते हैं। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अबीर को खुद इस बात का पता चल जाता है कि अभिमन्यु उसके पिता है। अबीर खुद उसे फोन करके बुलाया है।