मई 18, 2018
क्या फिल्म 'डेडपूल 2' के ट्रेलर में आपने रणवीर सिंह पर ध्यान दिया? क्या आप ये फिल्म फ्री में देखना चाहते हैं? देखिये हमारा इस हफ्ते का Friday Flicks, जिसमें हम आपको दे रहे हैं इस फिल्म का रिव्यू, बॉलीवुड की इस हफ्ते की हाइलाइट्स और बॉक्स-ऑफिस की जानकारी और और भी बहुत कुछ। वॉच इट और नॉट वॉक इट सेक्शन को मिस बिल्कुल मत कीजियेगा, क्योंकि हमारे मूवी जॉकी मज़ाकिया रूप में बता रहे हैं कि आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए और क्यों नहीं। इसके साथ ही देखिये या सोचना है जनता का फिल्म 'डेडपूल 2' के बारे में !