बिग बॉस 14 फेम निशांत सिंह मलखानी बनेंगे आर्मी ऑफिसर, एलएसी नाम की वेब फिल्म के लिए चल रही है शूटिंग
- वेब सीरीज
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य
बिग बॉस 14 से निकलने के बाद टीवी एक्टर निशांत सिंह मलखानी को एक फिल्म भी मिल गई है। इन दिनों वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए कारगिल मे हैं। फिल्म का नाम एलएसी- लाइव द बैटल है और वो एक आर्मी ऑफिसर का रोल कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में उन्होंने बताया, ''ये बॉलीवुड में पहली वन-शॉट फिल्म है। ये ऐसे है जैसे 1917 में हॉलीवुड में 90 मिनट की फिल्म बिना किसी कट के बनी थी। ये देखने में काफी मजेदार है। वही टेक्नीक और टैक्नोलॉजी इस फिल्म में इस्तेमाल की जा रही है।'' फिल्म को नितिन कुमार और चित्र वकील शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 2020 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का फोकस गलवान वैली में फ्रंटलाइन सेना पर होगा। चाइनीज भारत के हिस्से में घुसने की कोशिश करते हैं और ये सैनिक उन्हें ऐसे करने में नाकाम करते हैं।
View this post on Instagram
निशांत ने बताया, ''मैं इसमें एक आर्मी ऑफिसर बना हूं और कैरेक्टर देशभक्ति से काफी भरा हुआ है। वो अपने देश पर जान देने के लिए हमेशा तैयार है और वो ऐसा है जो दुश्मन से लड़ने के लिए दोबारा नहीं सोचता। वो काफी साहसिक किस्म का कैरेक्टर है। वो मौत से नहीं डरता और एक आइडल इंडियन आर्मी ऑफिसर है। इंडियन आर्मी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और मेरे लिए एक आर्मी ऑफिसर का रोल करना गर्व की बात है।''
निशांत ने शूटिंग लोकेशन के बारे में बताया कि कारगिल में शूटिंग हो रही है और काफी जमा देने वाली ठंड है। पारा -13 और -12 है। निशांत ने बताया कि शूटिंग करते वक्त उन्हें तो कई तरह की सुविधाएं मिली हैं लेकिन कंपा देने वाली ठंड में ये सैनिक बॉर्डर की सुरक्षा करते हैं। फिल्म की बात करें तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जनवरी 2021 में रिलीज हो सकती है।
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें