9 टूरिस्ट प्लेस जहां जान्हवी कपूर समय बिताना करती हैं पसंद

Author: Sonam

7 अजूबों में एक प्यार की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल घूमना जान्हवी को आता है खूब पसंद

ताजमहल

गुलाबी शहर जयपुर के किले और वहां का हिस्टोरिकल बैकग्राउंड जान्हवी को घूमने के लिए लगता है बेस्ट प्लेस

जयपुर

केरला बैकवाटर का शांत वातावरण, वहां के कैनल, खड़िया और वही की नदियां जान्हवी को है बेहद पसंद

केरला बैकवाटर

उत्तर प्रदेश का पवित्र शहर वाराणसी और वहां बने छोटे बड़े मंदिर और तीर्थस्थल जान्हवी को आते है बेहद पसंद

वाराणसी

गोवा का सैंडी बीच पुर्तगालियों से इंस्पायर्ड आर्किटेक्चर और बीच पर होने वाली मौज मस्ती जान्हवी को है खूब पसंद

गोवा

बेहतरीन नजारों, लैंडस्केप,पहाड़ों, वादियों और झीलों के लिए मशहूर टूरिज्म प्लेस जान्हवी को खूब भाता है

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर

मैसूर पैलेस वहां के रॉयल रेजिडेंस और वहां का आर्किटेक्चर को टूरिज्म पर्पज से जान्हवी करती है खूब पसंद

मैसूर कर्नाटक

ईस्ट का वेनिस कहा जाने वाला उदयपुर को जान्हवी वहां के पैलेस वहां की झीलों और रोमांटिक एंबियंस के कारण करती हैं खूब पसंद

उदयपुर राजस्थान

ऋषिकेश का एडवेंचर वहां का नजारा वहां की फ्रेश ब्रीज जान्हवी खूब पसंद करती है

ऋषिकेश