अपनी स्किन को इन तरीकों से ग्लोइंग बनाती हैं आदिपुरुष की सीता कृति सेनन

Author:  Sonam

स्किन केयर रूटीन करने के लिए कृति सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करती है

क्लींजर

टोनर कृति की त्वचा पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा कर उनकी स्किन की देखभाल करने का काम करता है

फेस मिस्ट/ फेस टोनर

फेस सीरम कृति की त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है

फेस सीरम

स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है इसके लिए कृति अच्छे ब्रांड के फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं

मॉइस्चराइजर

स्किन के साथ-साथ होंठों का ख्याल रखने के लिए कृति अच्छे ब्रांड का लिप ब्रांड यूज करती है

लिप बाम

 आईलैश और आइब्रो के हेयर केयर करने के लिए कृति कास्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल का यूज करती हैं

कास्टर ऑयल/ ऑलिव ऑयल

अगर फेस पर पिंपल है तो पिंपल पैच की हेल्प से पिंपल रिमूव कर सकते है

पिंपल पैच