Author: Naaz Parveen
संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावत एक एतिहासिक फिल्म है जिसमे कई पुराने मंदिरो और मस्जिदों को दिखाने की पूरी कोशिश की गई है और आपको बता दें की इस मूवी में दिख रहें ये ग्रैंड सेट्स को 35 करोड़ रूपए में तैयार किए गए हैं
संजय लीला भंसाली की द मोस्ट आइकॉनिक फिल्म देवदास है जिसको शानदार सेट से भी जाना जाता है जिसमे लगभग 20 करोड़ का खर्च आया था जिसे तैयार करने में मेकर्स को करीबन 7 से 8 महीने का टाइम भी लग गया
मुग़ल-ए-आजम इंडिया की सबसे पुरानी और एक काफी बड़ी एतिहासिक फिल्म है जिसे के आसिफ ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, ये उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म है जिसे बनाने में लगभग डेढ़ करोड़ का खर्च आया था
गोलियों की रासलीला रामलीला को 2013 में भंसाली प्रोडक्शन ने रिलीज़ किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया इस फिल्म में कुल 88 करोड़ का खर्च आया था जिसमे आधे से ज्यादा खर्चा इसके सेट को तैयार करने में लगाया गया
बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली की एक हिट फिल्मो में से एक है जिसमे मशहुर एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका नज़र आए साथ ही इस मूवी को बनाने में 145 करोड़ का कुल खर्च आया और इसके शानदार सेट को तौयार करने में भी करोडो लगे
यह फिल्म 15 फ़रवरी 2008 में रिलीज़ हुई जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया जो की एतिहासिक फिल्मो में से एक है, इस मूवी में 40 करोड़ का खर्च आया जो की ज्यादातर इसके ग्रैंड सेट्स को बनाने में लगा
यह फिल्म 15 नवंबर 2015 में रिलीज़ हुई जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया, इस फिल्म की स्टोरी को फैंस ने काफी पसंद किया और तो और इस फिल्म के सेट को भी बनाने में करोड़ो का खर्च भी आया