Author: Simran Sharma
'रोमांचं' एक मलयालम कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। ये फिल्म इस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
क्लासिक हिट 'मणिचित्राथाज़ु' गंगा नाम की लड़की की कहानी है, जिसे बाइपोलर डिजीज है लेकिन सबको लगता है उसके शरीर में आत्मा है।
ये फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद पुराने घर में शिफ्ट होता है लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि ये घर हॉन्टेड है।
प्रीस्ट कारमेन गांव में हो रही रहस्यमय आत्महत्याओं की जांच के लिए पुलिस से हाथ मिलाते हैं और इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करते हैं।
'आनंद भैरवी' की कहानी काफी दिलचस्प है। इसमें हॉरर और रोमांस दोनों का भरपूर तड़का है।
थ्रिलर 'ओप्पम' फिल्म एक अंधे शख्स की कहानी है। इस फिल्म में मोहनलाल ने काफी अच्छी एक्टिंग की है।
मास्टरपीस हॉरर फिल्म 'भार्गवी निलयम' की कहानी आज भी पसंद की जाती है। ये पूरी तरह से ट्रू स्टोरी पर बेस्ड नहीं है।
'प्रेतम' एक कॉमेडी ड्रामा हॉरर फिल्म है। ये पक्के दोस्तों की कहानी है जो प्रेत से डील करते हैं।
'जकारियायुदे गरभिनिकल' एक मलयालम फिल्म है जिसमें एक गाइनी डॉक्टर के एबॉर्शन और सुपरनैचुरल एक्सपीरियंस के बारे में दिखाया गया है।
'माय डियर कुट्टीचथन' एक यंग लड़के की कहानी है जिसकी दोस्ती एक भूत से होती है।