हर्षद चोपड़ा से लेकर कुशाल टंडन में से इस एक्टर ने दिए सबसे ज्यादा आइकॉनिक किरदार 

Author: Simran Sharma

कुशल टंडन ने विराट, अर्जुन और कभी रियांश बनकर सभी के दिल जीत लिए हैं। 

 कुशल टंडन

हर्षद चोपड़ा ने एक बाद एक मेमोरेबल करैक्टर कर सभी को इम्प्रेस कर दिया है। 

हर्षद चोपड़ा 

राजीव खंडेलवाल ने शो 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में काम कर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। 

राजीव खंडेलवाल

शरद मल्होत्रा अपनी धांसू एक्टिंग से रोमांटिक और हिस्टॉरिकल रोल में जान दाल देते हैं।

शरद मल्होत्रा 

विवियन डीसेना आइकॉनिक किरदार निभाने में माहिर हैं। उनका अभय रायचंद और सरताज वाला रोल आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। 

विवियन डीसेना  

करण सिंह ग्रोवर को दिल मिल गए में अरमान मलिक और कुबूल है में असद के रोल में काफी पसंद किया गया था। 

 करण सिंह ग्रोवर 

फहमान खान ने अपनी जादुई एक्टिंग से रवि रंधावा के किरदार में जान दाल दी थी।

 फहमान खान 

नकुल मेहता ने शिवाय, राम और आदित्य का रोल निभाकर फैंस को इम्प्रेस कर दिया था। 

 नकुल मेहता 

रोनित बोस रॉय ने कसौटी जिंदगी में ऋषभ बजाज और अदालत में केडी पाठक बनकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। 

रोनित बोस रॉय

धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य में करण लूथरा बनकर अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बना लिया। 

धीरज धूपर