एमएस धोनी से लेकर लक्ष्मी अग्रवाल तक, इन हस्तियों ने अपनी बायोपिक्स के लिए चार्ज की तगड़ी फीस

Author: Simran Sharma

इंडियन क्रिकेटर एम.एस. धोनी ने अपनी बायोपिक के लिए मेकर्स से 45 करोड़ रुपये लिए थे। फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी की भूमिका निभाई थी। 

एम.एस. धोनी

लक्ष्मी अग्रवाल एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं जिन्होंने फिल्म 'छपाक' के मोशन पिक्चर राइट्स के लिए 13 लाख रुपये लिए थे। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया था।

लक्ष्मी अग्रवाल

आमिर खान की 'दंगल' ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। महावीर फोगाट ने उन पर बायोपिक बनाने के लिए 80 लाख रुपए चार्ज किए थे। 

महावीर फोगाट

 इंडियन  क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी बायोपिक के लिए एक पैसा भी नहीं लिया। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के लिए मेकर्स को परमिशन देने के लिए 40 करोड़ रुपये लिए। फिल्म ने दो दिनों में 17 करोड़ की कमाई की थी। 

सचिन तेंदुलकर

रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था। संजय दत्त ने बायोपिक के लिए 9-10 करोड़ रुपये और फिल्म का एक हिस्से के लिए चार्ज किया था।

संजय दत्त

मैरी कॉम को फिल्म 'मैरी कॉम' के राइट्स देने के लिए 25 लाख रुपए दिए गए। प्रियंका चोपड़ा ने मणिपुरी बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम की भूमिका निभाई। 

मैरी कॉम

'भाग मिल्खा भाग' मिल्खा सिंह की बायोपिक है जिन्होंने फिल्म की ओनरशिप के लिए 1 रुपये लिया था। फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। 

मिल्खा सिंह

पान सिंह तोमर के भतीजे को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए रॉयल्टी के रूप में लगभग 15 लाख रुपये दिए गए। फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने लीड रोल किया। 

पान सिंह तोमर