सिद्धार्थ शुक्ला से एमसी स्टेन तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं 'बिग बॉस' विनर्स

Author: Simran Sharma

बिग बॉस 16 के विनर ने परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण 12वीं की पढ़ाई के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था।

एमसी स्टेन

बिग बॉस 15 की विनर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद वह एक्टिंग फील्ड में आ गईं।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 14 की विनर एक्ट्रेस रुबीना ने इंग्लिश लिटरेचर और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

रुबीना दिलैक

बिग बॉस 13 विनर ने इंटीरियर डिजाइन में डिग्री की लेकिन उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई। इसके बाद वो एक्टिंग फील्ड में आ गए।

सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 12 की विनर पढ़ाई पूरी करने के बाद एयरहोस्टेस बन गई। हालांकि इसके बाद वो एक्टिंग फील्ड में आ गई।

दीपिका कक्कड़

बिग बॉस 11 की विनर ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद साइकोलॉजी की पढ़ाई बीच में छोड़ी दी थी। 

शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 10 के विनर मनवीर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किया था। फिर वो फैमिली बिजनेस में आ गए और खेती-बाड़ी करने लगे।

मनवीर गुर्जर

बिग बॉस 9 विनर ने स्कूलिंग पूरी करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया था।

प्रिंस नरूला

बिग बॉस 8 के विनर ने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा हंसराज कॉलेज, दिल्ली से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मंडी हाउस में नाटक करना शुरू कर दिया था।

गौतम गुलाटी

 बिग बॉस 7 की विनर ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने पहले ही साल ड्राप आउट ले लिया था।

गौहर खान

बिग बॉस 6 की विनर स्कूल ड्रॉपआउट हैं। उन्हें उनके अर्ली प्रेगनेंसी की वजह से कॉलेज से निकाल दिया गया था।

उर्वशी ढोलकिया

बिग बॉस 5 विनर ने स्कूल की पढ़ाई के बाद जयपुर के यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज से कॉमर्स में कॉरेस्पोंडेंस कोर्स किया था। 

जूही परमार

बिग बॉस 4 विनर ने मुंबई के सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की थी। उसके बाद मुंबई के बुरहानी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की थी।

श्वेता तिवारी