मानसून में पानी है आलिया-श्रद्धा जैसी स्किन तो अपनाएं ये कारगर तरीके

Author: Rohit Maurya

बारिश के दिनों में कम मेकअप का इस्तेमाल करें या नहीं करें तो भी बेहतर होगा। क्योंकि ज्यादा मेकअप से स्किन के पोर ब्लॉक हो सकते हैं।

कम से कम मेकअप

सूरज भले ही बादलों में छिपा हो लेकिन अल्ट्रवॉयलेट किरणें तो छोड़ता ही है। इसलिए जेल बेस्ड क्रीम लगाएं।

जेल बेस्ड सनस्क्रीन

एक्सफॉलिएशन से स्किन से डेड सेल हट जाते हैं जिससे नए सेल्स आपके चेहरे पर और निखार लाते हैं।

एक्सफॉलिएट

बारिश में भी अपने आपको हाईड्रेट रखना काफी जरूरी है और इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

पानी पीते रहें

माना कि बारिश में पकौड़े ज्यादा खाने का मन करता है लेकिन बढ़िया स्किन के लिए हरी सब्जियां और विटामिन-सी युक्त फ्रूट्स जरूर खाएं।

सही खाएं

क्ले मास्क लगाने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे आपके स्किन पर मौजूद गैर जरूर ऑएल हट जाता है।

क्ले मास्क