Author: Simran Sharma
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वली हैं।
फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में भी उनके एक्शन एक्शन अवतार की झलक देखने को मिली है।
वहीं एक्टर ट्रेलर में एक मॉनस्टर वॉर मशीनगन चलाकर अंधाधुन गोलियां बरसाते नजर आए।
इस गन और डमी बुलेट्स को बनाने में साढ़े 3 से 4 महीने का समय लगा था।
इसे बनाने में 80 से 90 वेल्डर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और कॉन्सेप्ट डिज़ाइनर ने काम किया।
इस गन को बनाने के लिए आयरन और स्टील का यूज किया गया।
इस गन का वजन 500 किलो के आस-पास है।
इस गन को फिल्म के एक ही सीन में यूज करते हुए दिखाया गया है।
इसके लिए मेकर्स ने 12 हजार से लेकर 16 हजार डमी बुलेट्स बनवाई थी।
इस सीक्वेंस को शूट करने में मेकर्स को 4 से 5 दिन लगे।