RARKPK : रणवीर-आलिया ने नोएडा के इस बंगले में शूट की थी फिल्म, अंदर से ऐसा है बंगला 

Author: Simran Sharma

 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जो आलिशान बंगला दिखाया गया है असल में ये हवेली दिल्ली में नहीं बल्कि नोएडा में है। 

आलिशान बंगला 

इस 'रंधावा पैलेस' का असली नाम 'मलबेरी मैंशन' है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 1 में है। 

रंधावा पैलेस 

ये मलबेरी मैंशन सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी बेहद शानदार है।

मलबेरी मैंशन

इस महल का मालिक रंधावा खानदान नहीं है। इसके असली मालिक का नाम मनोज गौर है। 

रंधावा खानदान 

 इस प्रॉपर्टी में शूटिंग के लिए करण जौहर ने प्रतिदिन 2 लाख रुपये खर्च किए हैं।

प्रॉपर्टी में शूटिंग 

इस बंगले का लिविंग एरिया बेहद खूबसूरत और बड़ा है। इसमें  शानदार सोफा सेट और झूमर भी लगा हुआ है। 

लिविंग एरिया 

इस घर का बेडरूम बेहद बड़ा और आलिशान है। इसमें चीजों को बहुत बेहतर ढंग से सजाया गया है। 

बेडरूम 

इसकी लाइब्रेरी काफी बड़ी है और इसमें ढेरों बुक्स रखी हैं, यहां अपनी पसंद की किताब मजे से पढ़ी जा सकती है।

लाइब्रेरी 

इस बंगले का इंटीरियर डिज़ाइन काफी क्लासी है जिसे एक बार देख लो तो दिल खुश हो जाए। 

इंटीरियर डिज़ाइन 

इस आलिशान बंगले की कीमत तकरीबन 18 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

बंगले की कीमत