Author: Simran Sharma
भैरवी जानी की बुक 'हाईवे टू स्वदेस' को सोनाली ने जनवरी में अपने बुकक्लब में शामिल किया था। इसमें राइटर ने अपनी इंडिया की जर्नी के बारे में लिखा है।
बुकू सरकार की बुक 'नॉट क्वाइट ए डिजास्टर आफ्टर ऑल' आत्म-विनाश और अस्तित्व के बीच की पतली रेखा के बारे में है।
जेनिस परियट की बुक 'एवरीथिंग द लाइट टचीस' 4 लोगों की कहानी है जो लाइफ बेहद करीब से एक्स्प्लोर करते हैं।
स्पाई थ्रिलर बुक 'द पोर्ट्रेट ऑफ ए सीक्रेट' सोनाली की फेवरेट बुक है। ये रशियन पेंटर, पेंटिंग के बारे में है।
'एम्पायर ऑफ पैन' बुक सस्कलेर डायनेस्टी के बारे में है।
सोनाली ने एलिफ शफक की बुक 'द आइलैंड ऑफ़ मिसिंग ट्रीज' को मैजिकल बताया है।
सोनाली ने आंचल मल्होत्रा की बुक 'रेमन्ट्स ऑफ ए सीक्रेट' को अगस्त 2021 में अपने बुक क्लब में शामिल किया था। ये बुक रिफ्यूजी, स्ट्रगल और हिस्ट्री के बारे में है।
'किल्लिंगली' बुक को सोनाली ने हाल ही में बुक क्लब में शामिल किया है।
कन्नड़ भाषा में लिखे गए विवेक शानभाग के नॉवेल ‘घाचर-घोचक’ का हिंदी सहित दुनियाभर की 18 भाषाओं में ट्रांसलेशन हो चुका है।
एन प्रभाकरन की बुक 'थियोर क्रॉनिकल' को सोनाली ने अक्टूबर 2021 में अपने बुक क्लब में शामिल किया था। इसमें आपको हिस्ट्री और कई फैक्ट्स पढ़ने को मिलेंगे।