Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी से लेकर मुनमुन दत्ता तक, इन स्टारकास्ट की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान 

Author: Simran Sharma

15 सालों से दर्शकों दिलों पर राज कर रहा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब बंद होने वाला है। आइए जानते हैं कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता सहित बाकी स्टार्स कितना कमाते हैं? 

स्टार्सकास्ट फीस 

टीवी एक्टर दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभा रहे हैं। वह एक एपिसोड के लिए तकरीबन 2 से 3 लाख रुपए फीस लेते हैं। 

दिलीप जोशी

 शो में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली बंगाल की खूबसूरत एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता हर एक एपिसोड के लिए 35,000-50,000 रुपए लेती हैं।

मुनमुन दत्ता

आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर हर एपिसोड से 80,000 से 90,000 रुपए कमाते हैं।

मंदार चंदवाडकर

शो में भिड़े की पत्नी माधवी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी प्रति एपिसोड 35,000-40,000 रुपये चार्ज करती हैं।

सोनालिका जोशी

शो में बापू जी का किरदार निभा रहे एक्टर अमित भट्ट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मालिक हैं। वह हर एपिसोड के लिए 70,000-80,000 रुपए चार्ज करते हैं।

अमित भट्ट

एक्ट्रेस सुनैना फौजदार उर्फ अंजलि मेहता प्रति एपिसोड 25,000-30,000 रुपए लेती हैं। 

सुनैना फौजदार 

शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद शांकला प्रति एपिसोड 35,000-40,000 रुपए चार्ज करते हैं।

शरद शांकला

शो में पत्रकार पोपटलाल की भूमिका निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक हर एपिसोड के लिए 60,000-70,000 रुपए लेते हैं।

श्याम पाठक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिस्टर अय्यर वैज्ञानिक की भूमिका निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे एक एपिसोड के लिए 80,000 रुपए चार्ज करते हैं।

तनुज महाशब्दे