एक्सीडेंट में मारे गए जापानी बच्चे की कहानी पर बेस्ड है शिन-चैन का किरदार

Author: Simran Sharma

भारत में हंगामा टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर कार्टून शिन-चैन की कहानी बच्चों के साथ-साथ नौजवानों को भी पसंद हैं। 

पॉपुलर कार्टून 

इसमें 5 साल के शरारती शिन-चैन और जापान के कासुकाबे शहर के बारे में दिखाया गया है।

शरारती शिन-चैन

इस किरदार को बनाने वाले यूशितो यूसुई भी खुद कासुकाबे शहर में रहा करते थे। 

यूशितो यूसुई 

जापानी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिन-चैन की कहानी कासुकाबे शहर के रहने वाले जापानी बच्चे की कहानी पर बेस्ड है जिसकी 5 साल की उम्र में मौत हो गई थी।

जापानी बच्चे

मिसाई नाम की महिला का एक 5 साल का बेटा था, जिसका नाम शिनोसुके नोहारा था जिसका अपनी बहन हिमावारी को बचाने के चलते रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। 

एक्सीडेंट

मिसाई उसका स्केच बनाने लगी फिर योशितो को परिवार की कहानी पता चली और उन्होंने रिसर्च कर करैक्टर क्रेयॉन शिन-चैन बनाया। 

स्केच 

1993 में शिन-चैन पर पहली एनिमेटेड फिल्म 'शिन-चैन: एक्शन मास्क वर्सेस लियोटार्ड डेविल थी, जो 1993 को रिलीज़ हुई थी।

एनिमेटेड फिल्म

साल 2006 में शिन-चैन शो भारत में ब्रॉडकास्ट किया जाने लगा और इसे बहुत पसंद किया गया। 

भारत पहुंचा शिन-चैन