Author: Simran Sharma
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म 'दोनों' फ्लॉप साबित हुई है। ये 6 अक्टूबर को रिलीज हुई।
देव आनंद ने बेटे सुनील आनंद को 1971 में फिल्म 'आनंद और आनंद' से लॉन्च किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
शोले' के गब्बर सिंह यानी अमजद खान के बेटे शादाब ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म फ्लॉप रही।
वेटरन एक्टर मनोज कुमार ने 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'क्रांति' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई। उनके बेटे कुणाल ने 1983 में फिल्म घुंघरू से डेब्यू किया जो फ्लॉप साबित हुई।
मिमोह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। उन्होंने 2008 में फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
आर्या राज बब्बर के बेटे हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन फिल्म को सक्सेस नहीं मिली।
फरदीन को पिता फिरोज खान ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से लॉन्च किया था लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई। अब वो वेब सीरीज 'विस्फोट' से कमबैक करने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा ने फिल्म 'नील एंड निक्की' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप रही।
ईशा देओल ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' के जरिए डेब्यू किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही।
पुरु वेटरन एक्टर राज कुमार के बेटे हैं। उन्हें 1996 में आई फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से लॉन्च किया गया था लेकिन फिल्म नहीं चली।
अध्ययन शेखर सुमन के बेटे हैं। उन्होंने 2008 में फिल्म 'हाल-ए-दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि फ्लॉप रही थी।