Author: Simran Sharma
वर्सटाइल एक्टर कमल ने 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले कमल की 7 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। देखें।
कमल स्टारर 'सागर' 1985 में रिलीज हुई और उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी। फिल्म को 1985 में भारत की तरफ से ऑस्कर भेजा गया था।
तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्वाति मुत्यम' साल 1986 में रिलीज़ हुई थी।
डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल क्लासिक ड्रामा 'नायगन' फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी।
तमिल फिल्म 'थेवर मगन' 1992 में दिवाली के दिन रिलीज़ हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 175 दिन का सफर पूरा किया थी।
कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'कुरुथिपुनल' 1995 में रिलीज़ हुई थी। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
'इंडियन'1996 की भारतीय तमिल भाषा की विजिलेंट एक्शन फिल्म है। फिल्म में कमल ने डबल रोल किया। इसमें मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर भी हैं।
'हे राम' 2000 में रिलीज़ हुई थी। इस हिन्दी भाषा फिल्म का डायरेक्शन कमल हसन ने किया है।