Author: Simran Sharma
विराट बनकर लाखों दिलों पर राज करने वाले नील भट्ट को उनके किरदार के लिए 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।
सई के किरदार के लिए आयशा सिंह को 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए जाते हैं।
सत्या के किरदार के लिए हर्षद अरोड़ा को 80 से 90 हजार प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।
पत्रलेखा का किरदार निभाकर धूम मचाने वाली ऐश्वर्या शर्मा को 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती थी।
शो में सवि बनकर छाई आरिया सकारिया को 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।
विनायक का किरदार निभा रहे तन्मय ऋषि शाह को 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।
भवानी काकू कर रोल निभा रही किशोरी शहाणे को 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।
स्नेहा भावसर को एक एपिसोड के लिए 35 से 40 हजार रुपये फीस मिलती है।
विहान वर्मा के लिए 40 से 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।
प्रिया आहूजा को शो के लिए 40 से 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी जाती है।